37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid 19 Vaccine: अमेरिका में अब पांच साल तक के बच्चों को कोविड वैक्सीन दिए जाने की मिली मंजूरी

Covid 19 Vaccine: अमेरिका ने शुक्रवार को पांच वर्ष तक के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन प्रदान करने की मंजूरी दे दी है. सलाहकार समिति ने मॉडर्ना और फाइजर की खुराक दिए जाने की अनुमति दी थी.

Covid 19 Vaccine: अमेरिकी नियामक ने शुक्रवार को पांच वर्ष तक के बच्चों को कोविड-19 वैक्सीन प्रदान करने की मंजूरी दे दी. इससे अगले सप्ताह से बच्चों के लिए टीकाकरण की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त हो सकता है. खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) की सिफारिश के पहले इसकी सलाहकार समिति ने मॉडर्ना (Moderna Covid-19 Vaccine) और फाइजर (Pfizer Covid-19 Vaccine) की खुराक दिए जाने की अनुमति दी थी.

करीब डेढ़ वर्ष बाद बच्चों के टीकाकरण की दी गई अनुमति

अमेरिका में वयस्कों के लिए कोविड के टीके उपलब्ध होने के करीब डेढ़ वर्ष बाद पांच वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण की अनुमति दी गई. देश में पांच वर्ष तक के आयु वर्ग के अनुमानित तौर पर 1.8 करोड़ बच्चे हैं. एफडीए ने स्कूली बच्चों और किशोरों के लिए भी मॉडर्ना के टीके को अनुमति दे दी है. इन बच्चों के लिए पूर्व में केवल फाइजर के टीके को अनुमति दी गई है.

राज्यों से वैक्सीन की स्प्लाई के लिए दिए जा चुके हैं ऑर्डर

पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए टीके को लेकर एफडीए की सिफारिश के बाद अब केवल रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) की अनुमति की जरूरत होगी. सीडीसी के सलाहकार विशेषज्ञ इस बारे में शुक्रवार को बैठक करेंगे और शनिवार को इस पर अपना फैसला सुनाएंगे. सीडीसी की निदेशक डॉ. रोचेल वालेनस्काय अंतिम मंजूरी प्रदान करेंगी, जो बाइडन (US President Joe Biden) प्रशासन पिछले कई सप्ताह से बच्चों के लिए टीकाकरण (Vaccination for Children in US) शुरू करने की तैयारी में जुटा है. राज्यों से भी टीके की आपूर्ति के लिए ऑर्डर दिए जा चुके हैं. मंजूरी मिल जाने पर टीकाकरण सोमवार या मंगलवार से शुरू होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें