21 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या मच्छरों के काटने से होता है कोरोना ? जानिए क्या है सच्चाई

दुनियाभर के लोग कोरोनावायरस (coronavirus) के परेशान है. लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नए नए उपाय कर रहे हैं. लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए अपनी इम्यूनिटी (Immunity) को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कर रहे हैं, सैनिटाइजर, मास्क और हैंड वॉश का प्रयोग कर रहे हैं. कोरोना से दुनिया के ज्यादातर लोग प्रभावित होते दिखे हैं.

दुनियाभर के लोग कोरोनावायरस (coronavirus) के परेशान है. लोग कोरोना संक्रमण से बचने के लिए नए नए उपाय कर रहे हैं. लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए अपनी इम्यूनिटी (Immunity) को बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कर रहे हैं, सैनिटाइजर, मास्क और हैंड वॉश का प्रयोग कर रहे हैं. कोरोना से दुनिया के ज्यादातर लोग प्रभावित होते दिखे हैं.

वैज्ञानिकों ने पहली बार इस बात की पुष्टि की है कि कोविड-19 महामारी पैदा करने वाला कोरोना वायरस मच्छरों के माध्यम से नहीं फैल सकता. इससे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का दावा मजबूत होता है कि यह बीमारी मनुष्यों में मच्छरों के काटने से नहीं फैलती.

साइंटिफिक रिपोर्ट्स शोध पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन में पहली बार प्रायोगिक तौर पर एकत्रित आंकड़े प्रस्तुत किए गए जिनसे मच्छरों के द्वारा कोरोना वायरस के फैलने की क्षमता की जांच की जा सकती है. अमेरिका के कंसास स्टेट विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ता और शोध पत्र के सह लेखक स्टीफेन हिग्स ने कहा, “विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पक्के तौर पर कहा है मच्छरों से वायरस नहीं फैल सकता.

हमने जो अध्ययन किया है उसमें इस दावे को पुष्ट करने के लिए पहली बार प्रामाणिक तौर पर आंकड़े प्रस्तुत किए गए हैं.” विश्वविद्यालय के जैवसुरक्षा अनुसंधान संस्थान में हुए अध्ययन के अनुसार वायरस मच्छरों की तीन आम प्रजातियों में प्रजनन कर पाने में असमर्थ है और इसलिए वह मच्छरों के जरिये मनुष्यों तक नहीं पहुंच सकता.

वैज्ञानिकों के अनुसार यदि किसी संक्रमित व्यक्ति को मच्छर काट ले तब भी व्यक्ति के रक्त में मौजूद कोरोना वायरस मच्छर के भीतर जीवित नहीं रह सकता इसलिए उसी मच्छर द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति को काटने पर संक्रमण फैलने का खतरा नहीं है.

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित दुनिया के पांच देशों में दक्षिण अफ्रीका जगह बनाता दिख रहा है वहीं दुनिया भर में संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों से साफ है कि सामान्य जनजीवन के फिर से पटरी पर लौटने में अभी काफी वक्त है. भारत में भी कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से हो रहा है और 10 लाख संक्रमितों की संख्या पार करने वाला यह तीसरा देश बन गया है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel