25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीडियो लिंक के जरिये ग्रामीण शिक्षकों से संवाद करते दिखे दो माह से गायब चीन के अरबपति जैक मा

Jack Ma missing news बीजिंग : अलीबाबा ग्रुप के संस्थापक व चीन के अरबपति जैक मा युन करीब दो माह बाद अचानक सामने आ गये हैं. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने जैक मा का एक वीडियो क्लिप जारी किया है. मालूम हो कि पिछले साल अक्तूबर माह में जैक मा ने देश के ब्याजखोर वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की आलोचना की थी, उसके बाद से उन्हें सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया था.

Jack Ma Latest news बीजिंग : अलीबाबा ग्रुप के संस्थापक व चीन के अरबपति जैक मा युन करीब दो माह बाद अचानक सामने आ गये हैं. चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने जैक मा का एक वीडियो क्लिप जारी किया है. मालूम हो कि पिछले साल अक्तूबर माह में जैक मा ने देश के ब्याजखोर वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की आलोचना की थी, उसके बाद से उन्हें सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया था.

ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, चीन के तीसरे अरबपति जैक मां युन बुधवार को एक वीडियो लिंक के जरिये चीन के 100 ग्रामीण शिक्षकों के साथ संवाद करते हुए देखे गये. जैक मा ने शिक्षकों से कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण काल खत्म हो जायेगा, उसके बाद हम फिर मिलेंगे.

Also Read: Gold Rate, Silver Rate: सोने के भाव में गिरावट, चांदी की बढ़ी चमक, जानें आज क्या है भाव

ग्लोबल टाइम्स ने जैक मा को अंग्रेजी शिक्षक से उद्यमी बनने के बारे में बताया, लेकिन उनका परिचय अलीबाबा के संस्थापक के रूप में नहीं किया है. मालूम हो कि आंट ग्रुप की अलीबाबा की स्थापना जैक मा ने 1999 में स्थापना की थी.

अलीबाबा के संस्थापक पिछले साल अक्तूबर माह में गायब हो गये थे. इसके बाद चीन में जोरों की अफवाह फैली कि जैक मा की कंपनी अलीबाबा पर चीनी सरकार नियंत्रण चाहती है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर भी सवाल उठने लगे थे. मालूम हो कि जैक मा से पहले भी कई लोग गायब हो चुके हैं.

जैक मा के गायब होने का रहस्य तब गहरा गया था, जब वह अपने टैलेंट शो ‘अफ्रीका के बिजनेस हीरो’ के आखिरी एपिसोड में नहीं दिखाई पड़े. इसके बाद अलीबाबा ग्रुप के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया था कि व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें