35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूक्रेन संकट: अमेरिका के रुख से भड़का चीन, दहशत पैदा करने का लगाया आरोप

Ukraine Crisis: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में चीन-रूस संबंध घनिष्ठ हुए हैं. जिनपिंग ने इस महीने की शुरुआत में बीजिंग में वार्ता के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मेजबानी की थी.

बीजिंग: चीन ने अमेरिका पर यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) को लेकर ‘भय और दहशत’ पैदा करने का आरोप लगाया है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बुधवार को कहा कि चीन(China) रूस (Russia) पर नये प्रतिबंधों का विरोध करता है और चीन के पुराने रुख को दोहराता है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सीमाओं के आसपास रूसी सैनिकों की तैनाती और आक्रमण की आशंका के जवाब में अमेरिका कीव को हथियार प्रदान करके तनाव बढ़ा रहा है.

चीन-रूस संबंध हुए घनिष्ठ

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में चीन-रूस संबंध घनिष्ठ हुए हैं. जिनपिंग ने इस महीने की शुरुआत में बीजिंग में वार्ता के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मेजबानी की थी. दोनों पक्षों ने पूर्व सोवियत गणराज्यों में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के विस्तार के लिए रूस की आपत्ति का समर्थन करते हुए एक संयुक्त बयान जारी किया और ताइवान के स्व-शासित द्वीप पर चीन के दावे का समर्थन किया.

रूस पर अब और प्रतिबंध लगाने का आह्वान

हुआ ने कहा कि यूक्रेन पर बढ़ते अंतरराष्ट्रीय तनाव को कम करने के लिए बीजिंग बहुपक्षीय वार्ता चाहता है. उन्होंने अमेरिका, फ्रांस और अन्य द्वारा रूस को वार्ता की मेज पर लाने के प्रयासों का उल्लेख नहीं किया. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने आक्रामक रुख को लेकर रूस पर कड़े अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने की बुधवार को मांग की. कुलेबा ने ट्वीट किया, ‘पुतिन को और आक्रामकता से रोकने के लिए हम भागीदारों से रूस पर अब और प्रतिबंध लगाने का आह्वान करते हैं.’

Also Read: यूक्रेन संकट पर रूस को समर्थन देने से कतरा रहा करीबी दोस्त चीन, पश्चिमी देशों की प्रतिबंध की चेतावनी
जोरदार प्रहार करें, अभी करें- कुलेबा

उन्होंने पिछले दिन मास्को पर लगाये गये अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया. लेकिन, उन्होंने देशों से रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर दबाव और बढ़ाने का आग्रह किया. कुलेबा ने ट्वीट किया, ‘उनकी अर्थव्यवस्था और सहयोगियों पर प्रहार करें. जोरदार प्रहार करें. अभी करें.’

Also Read: रूस ने यूक्रेन के टुकड़े किये, यूक्रेन ने बुलायी आपात बैठक, रूस के शेयर बाजार में भारी गिरावट

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें