बुर्ज खलीफा भी हुआ गायब! सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, NCM ने जारी किए अलर्ट

दुबई में घना कोहरा छाया.
Dubai Fog: गुरुवार सुबह दुबई में घना कोहरा छा गया, जिससे विजिबिलिटी जीरो हो गई. बुर्ज खलीफा भी दिखाई नहीं दे रहा था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गए, जिससे नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NDC) ने अलर्ट जारी किया. पुलिस ने ड्राइवरों से सावधानी बरतने को कहा.
Dubai Fog: बीते गुरुवार की सुबह दुबई में लोग चौंक गए. अचानक घने कोहरे ने कई हिस्सों को ढक लिया, जिससे शहर का दृश्य लगभग अदृश्य हो गया. नेशनल सेंटर ऑफ मीटिरोलॉजी (NCM) ने कई इलाकों में लाल और पीले अलर्ट जारी किए. खासकर दुबई में रहने वाले भारतीयों ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें शहर की अनोखी और रहस्यमयी तस्वीर सामने आई. (Burj Khalifa Dubai)
सोशल मीडिया पर वायरल हुए नजारे
दुबई के एक ट्रैवल ब्लॉगर जोड़े ने इंस्टाग्राम पर सुबह-सुबह अपडेट साझा किया कि सुरक्षित ड्राइव करें. कुछ इलाकों में विजिबिलिटी लगभग 0 है. लेकिन सुबह ठंडी और शानदार लग रही है. उनके वीडियो में मौसम में आए नाटकीय बदलाव को दिखाया गया, जिसने शहर के कुछ हिस्सों को पहचानने लायक नहीं छोड़ा. एक यूजर ने लिखा कि यह सरदार खान हैं जो रमाधिर सिंह का माहौल को धुआं धुआं बना रहे हैं. यह डायलॉग को अनुराग कश्यप की हिट मूवी गैंग्स ऑफ वासेपुर का है. जिसमें बताया जा रहा है कि सरदार खान दुबई को धुआं धुआं कर दिए हैं.
एक वीडियो में एक महिला ने मजाकिया अंदाज में कहा कि बुर्ज खलीफा भी सो रहा है. कमेंट्स में लोग हैरानी और मजाक दोनों दिखा रहे थे. वीडियो में साफ देख सकते है कि बुर्ज खलीफा कहीं भी फॉग के कारण नहीं दिख रहा है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि हां, हमारे घर के पास भी कोहरा है. मौसम बदल रहा है प्रकृति बोल रही है. एक्स पर लोग दुबई को साइंस-फिक्शन फिल्म का सेट बता रहे थे. किसी ने लिखा, “दुबई अभी बिल्कुल sci-fi फिल्म जैसा लग रहा है. एक अन्य ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे गलती से मुझे लंदन में डाल दिया गया हो. हर जगह कोहर गल्फ न्यूज ने भी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि भारी कोहरे ने दुबई को ढक लिया, अधिकारियों ने ड्राइवरों से सावधानी बरतने की अपील की.” नीचे आप वीडियो देख सकते हैं कि लोग कहते नजर आ रहे हैं कि यह दिल्ली का स्मॉग नहीं है, यह दुबई का फॉग है.
Dubai Fog: कोहरे का असर
NCM ने बताया कि कोहरा कई क्षेत्रों में फैला हुआ है, जैसे शारजाह का अल करायेन, अबू धाबी का जायद इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दुबई के अल लिसैली और अल कुद्रा, और अबू धाबी के सैह शुआइब और अल अज्बान. दुबई और अबू धाबी पुलिस ने भी ड्राइवरों से सतर्क रहने की सलाह दी. दुबई पुलिस ने कहा कि कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के चलते सुरक्षित और सावधानीपूर्वक ड्राइव करें. अबू धाबी पुलिस ने कहा कि ड्राइवर इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर दिखाई जा रही स्पीड लिमिट का पालन करें और सुरक्षित ड्राइव करें.
ये भी पढ़ें:
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




