21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bangladesh News: मोहम्मद यूनुस ने हिंदुओं को दी जन्माष्टमी की बधाई, श्रीकृष्ण का सुनाया उपदेश

Bangladesh News: बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने जन्माष्टमी पर हिंदू समुदाय को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के उपदेश आपसी सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करते हैं. यूनुस ने सांप्रदायिक सौहार्द को देश की संस्कृति की पहचान बताया और नया बांग्लादेश बनाने का आह्वान किया.

Bangladesh News: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को जन्माष्टमी के अवसर पर देश के हिंदू समुदाय को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश आपसी सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करेंगे और देश में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में करेंगे.

कृष्ण के मूल्य सभी धर्मों के लोगों को प्रेरणास्रोत

सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस के मुताबिक, यूनुस ने अपने संदेश में कहा कि ‘सृष्टिकर्ता के प्रति समर्पण और समाज में शांति की स्थापना’ पर आधारित कृष्ण के मूल्य सभी धर्मों के लोगों को प्रेरित करते हैं. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की, जिससे कोई भी मौजूदा व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द को कमजोर न कर सके.

सांप्रदायिक सद्भाव देश की संस्कृति की अद्वितीय पहचान

मोहम्मद यूनुस ने सांप्रदायिक सद्भाव को बांग्लादेश की संस्कृति की अद्वितीय पहचान बताया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सदियों से यहां लोग अलग-अलग धर्मों का पालन करते हुए भी मजबूत सौहार्द की भावना बनाए हुए हैं. यूनुस ने यह भी आश्वासन दिया कि उनकी अंतरिम सरकार सद्भाव के इस अटूट बंधन बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

सांप्रदायिक सद्भाव से बनाएं नया बांग्लादेश

अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा कि आइए हम सामूहिक प्रयासों से भेदभाव मुक्त और सांप्रदायिक सद्भाव से समृद्ध नया बांग्लादेश बनाएं. गौरतलब है कि यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के अगस्त 2024 में सत्ता में आने के बाद हिंदू समुदाय और उनके पूजा स्थलों पर कथित हमलों की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी थी. भारत भी इन घटनाओं पर चिंता जता चुका है. जन्माष्टमी के अवसर पर बांग्लादेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित रहता है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel