23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन की दादागिरी : विश्व स्वास्थ्य संगठन को कोरोना केस के शुरुआती आंकड़े देने से किया इनकार

कोरोना महामारी के कारणों की खोज में जुटे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दल को चीन ने शुरुआती कोविड-19 संक्रमण के मामलों के आंकड़ों का विस्तृत ब्योरा देने से इनकार कर दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन दल के सदस्य और संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ डोमनिक डॉयर ने बताया कि कोविड-19 के प्रसार और महामारी के फैलाव को लेकर जांच कर रहे दल ने चीन के वुहान शहर में दिसंबर 2019 में सबसे पहले संक्रमण के 174 मामलों समेत अन्य मामलों का विस्तृत ब्योरा मांगा था, लेकिन चीन ने केवल संक्षिप्त ब्योरा ही उपलब्ध कराया है.

नयी दिल्ली : कोरोना महामारी के कारणों की खोज में जुटे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दल को चीन ने शुरुआती कोविड-19 संक्रमण के मामलों के आंकड़ों का विस्तृत ब्योरा देने से इनकार कर दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन दल के सदस्य और संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ डोमनिक डॉयर ने बताया कि कोविड-19 के प्रसार और महामारी के फैलाव को लेकर जांच कर रहे दल ने चीन के वुहान शहर में दिसंबर 2019 में सबसे पहले संक्रमण के 174 मामलों समेत अन्य मामलों का विस्तृत ब्योरा मांगा था, लेकिन चीन ने केवल संक्षिप्त ब्योरा ही उपलब्ध कराया है. डोमनिक ने बताया कि इस तरह के विस्तृत ब्योरे को ‘लाइन लिस्टिंग्स’ कहते हैं.

उन्होंने बताया कि इसमें संक्रमित व्यक्ति का नाम नहीं होता, लेकिन उससे पूछे गए सवाल और जवाब होते हैं. मरीज के जवाबों का विश्लेषण भी किया जाता है. डोमनिक ने सिडनी से शनिवार को वीडियो कॉल के जरिए मीडिया को यह सारी बातें बताईं. वे इस समय कोरोना महामारी के विषय में जांच पड़ताल करने की वजह से क्वारंटीन में है.

डोमनिक के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह शुरुआती कोविड संक्रमण के मामलों का ब्योरा महामारी की जड़ तक पहुंचने के लिए बेहद जरूरी है. शुरुआती 174 मामलों में से सिर्फ आधे मरीज वुहान के जानवर बाजार के संपर्क में आए थे.

डोमनिक के अनुसार, वुहान में समुद्री भोजन का सेंटर रहा यह बाजार आज तक बंद है. इसी बाजार में पहली बार कोरोना वायरस की मौजूदगी दर्ज की गई थी. उन्होंने कहा कि हम अभी कुछ नहीं कह सकते, लेकिन इन आंकड़ों का मिलना जांच के लिए बेहद जरूरी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के दल ने बताया कि हालांकि, चीन ने उन्हें पिछले साल के मुकाबले काफी आंकड़े सौंपे भी हैं.

दल ने बताया कि चीन से मिले आंकड़ों के आधार पर अगले सप्ताह संक्षिप्त रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी. चीन में महामारी के फैलाव के कारणों का पता लगाने के लिए दल जनवरी में वहां पहुंचा था. कोरोना संक्रमण के लिए इस्तेमाल होने वाले मानकों के तहत वहां बिताए 4 हफ्तों में से दो हफ्ते दल को क्वरंटीन में रहना पड़ा था, जबकि बाकी के दो हफ्ते भी टीम को सीमित संस्थानों और लोगों से मिलवाया गया. वहां टीम को समुदाय के लोगों से संपर्क करना मना था.

Also Read: दुनिया में कैसे फैला कोरोना? इस राज से पर्दा उठाने चीन के वुहान पहुंची WHO की टीम, करेगी जांच

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel