35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अफगानिस्तान में महिलाओं पर एक और पाबंदी, पार्क और जिम जाने पर तालिबानी शासन ने लगाया प्रतिबंध

तालिबान शासन की ओर से महिलाओं के जिम जाने पर प्रतिबंध इसी हफ्ते लागू हुआ है. धार्मिक मामलों के मंत्रालय के एक प्रवक्ता का इस बारे में कहना है कि प्रतिबंध लगाया जा रहा है क्योंकि लोग आदेशों की अनदेखी कर रहे थे और महिलाओं ने हिजाब पहनने संबंधी नियमों का पालन नहीं किया.

अफगानिस्तान में तालिबान शासन की ओर से महिलाओं पर प्रतिबंध का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है. एक बार फिर देश की तालिबानी शासन ने महिलाओं पर प्रतिबंध लगाया है. इस बार मामला उनके जिम जाने से है. दरअसल अफगानिस्तान में तालिबान ने महिलाओं के जिम जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बता दें, दोबारा सत्ता संभालने के बाद तालिबान का ओर से बीते एक साल में महिलाओं पर प्रतिबंध लगाने का यह ताजा मामला है.

महिलाओं पर कई तरह के बैन: गौरतलब है कि बीते साल अमेरिकी सैनिकों की तालिबान से वापसी के बाद सरकारी सेना को हराकर तालिबान एक बार फिर अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज हो गया है. सत्ता पर आने के बाद तालिबान ने देश में लड़कियों के माध्यमिक और उच्चतर विद्यालय जाने पर पर प्रतिबंध लगा दिया है. महिलाओं के लिए रोजगार के अधिकतर दरवाजे बंद कर दिया है. यहां तक की महिलाओं को सार्वजनिक जगहों पर जाने के लिए सिर से लेकर पैर तक बुर्के में ढके रहना पड़ता है.

इसी हफ्ते लागू हुआ जिम जाने पर प्रतिबंध: तालिबान शासन की ओर से महिलाओं के जिम जाने पर प्रतिबंध इसी हफ्ते लागू हुआ है. धार्मिक मामलों के मंत्रालय के एक प्रवक्ता का इस बारे में कहना है कि प्रतिबंध लगाया जा रहा है क्योंकि लोग आदेशों की अनदेखी कर रहे थे और महिलाओं ने हिजाब पहनने संबंधी नियमों का पालन नहीं किया.

महिलाओं पर पाबंदी को लेकर तालिबान का कहना है कि ज्यादातर मौकों एक ही पार्क और जिम में महिलाओं और पुरुषों को देखना आम हो गया था. इस कारण महिलाओं पर वहां जाने को लेकर बैन लगाना पड़ा. तालिबानी शासन का कहना है कि इसी कारण हमने सभी पार्क और जिम को महिलाओं के लिए बंद करने का आदेश दिया. हालांकि इस तालिबानी फरमान का संयुक्त राष्ट्र की विशेष प्रतिनिधि एलिसन डेविडियन कड़ा विरोध किया है. 

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें