16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेजन डिलीवरी ड्राइवर रात के अंधेरे में निर्दलीय सांसद के घर में घुसा, पुलिस बोली- ‘हम कुछ नहीं कर सकते’

Amazon Driver Trespasses UK MP House: एमेजन डिलीवरी ड्राइवर रात के अंधेरे में निर्दलीय सांसद जेम्स मैकमरडॉक के घर में घुस गया. एमपी ने पुलिस को बुलाया, तो जवाब मिला कि घुसपैठ सिविल मामला है, हम कुछ नहीं कर सकते.

Amazon Driver Trespasses UK MP House: यूके से ऐसा मामला सामने आया कि सीधे-सीधे घर की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. यूके के ही एक इंडिपेंडेंट सांसद (MP) जेम्स मैकमरडॉक की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके सबको चौंका दिया, जिसमें एक आदमी उनके घर के अंदर जबरदस्ती घुसता हुआ दिख रहा है. सांसद के मुताबिक, वह शख्स कोई और नहीं, बल्कि एमेजन का डिलीवरी ड्राइवर था. वीडियो में क्या दिखा? ड्राइवर ने काले रंग की जैकेट पहनी हुई थी. पहले उसने घंटी बजाई, फिर दरवाजे का हैंडल चेक किया और सीधे धक्का देकर घर के अंदर घुस गया. अंदर से जब ‘वो!’ जैसी आवाज आई, तब जाकर कथित घुसपैठिया पीछे हटा और माफी मांगी.

Amazon Driver Trespasses UK MP House: ‘अगर मेरी जगह बीवी या बेटी होती?’

सांसद मैकमरडॉक ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि वह खुशकिस्मत थे और उस वक्त सही जगह पर मौजूद थे और उन्होंने तुरंत ड्राइवर का सामना किया. लेकिन उनका डर जायज है कि ये है कि वह यह सोचकर ही डर रहे हैं कि अगर मेरी जगह पर मेरी पत्नी या टीनएज बेटी खड़ी होती तो क्या होता? उन्होंने बताया कि फुटेज एकदम साफ है. जिसमें दिखता है ड्राइवर पास आता है, जोर-जोर से सांस ले रहा होता है, हैंडल चेक करता है और अंदर घुस जाता है. सांसद कहते हैं कि मुझे उसके इरादे नहीं पता थे, और पॉइंट यही है कि मुझे पता नहीं था.नीचे आप वीडियो देख सकते हैं.

पुलिस का रवैया- ‘ये तो सिविल मामला है!’

सबसे ज्यादा हैरान करने वाली पुलिस का रवैया. जब सांसद ने पुलिस को फोन किया, तो उनका जवाब सुनकर सब दंग रह गए. पुलिस के ठीक-ठीक शब्द थे कि अवैध तरीके से घुसना एक सिविल मामला है. हम कुछ नहीं कर सकते. सांसद ने यह भी जोड़ा कि ऑन-शिफ्ट एक सीनियर अफसर ने भी इस बात की पुष्टि की. जीबी न्यूज से बात करते हुए मैकमरडॉक ने माना कि उन्हें कानून लागू करने वालों की आलोचना करने में कोई खुशी नहीं मिलती, लेकिन इस खास घटना पर उनका जो जवाब था, वह ‘कुछ हद तक कमी वाला’ था.

‘ये तो गलत इरादे वालों को खुला न्योता है’

पुलिस के इस रुख से भड़के सांसद ने सीधे जनता के सामने यह कड़वी सच्चाई रखी कि जनता से पूरी ईमानदारी से बात करते हैं. मौजूदा कानून के तहत, अगर कोई अजनबी आपके घर में घुस जाए, तो हो सकता है पुलिस भी न आए. उन्होंने आगे सवाल उठाया कि जब डिलीवरी कंपनियां हजारों की संख्या में अस्थायी ड्राइवरों को काम पर रख रही हैं, तो हमारे दरवाजों पर कौन आ रहा है? हमारे परिवार किस तरह के खतरे का सामना कर रहे हैं?

सबसे अहम बात, मैकमरडॉक ने इस ‘कानूनी कमी’ पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह चीज गलत इरादे वाले लोगों को एक खतरनाक संदेश देती है: अपनी किस्मत आजमाओ. अगर घर का मालिक तुम्हें डराकर भगा देता है, तो बस चले जाओ. पुलिस तुम्हारा पीछा नहीं करेगी. अगली बार फिर कोशिश करो. उन्होंने साफ कहा कि यह ‘पूरी तरह से अस्वीकार्य’ है और वह इस मुद्दे को पार्लियामेंट में उठाएंगे.

ये भी पढ़ें:

सऊदी-पाक और अमेरिका का नया ‘सीक्रेट गठबंधन’? ईरान भी चिंतित… भारत के लिए बढ़ी कूटनीतिक टेंशन

शेख हसीना को मौत की सजा, बांग्लादेश में किसी महिला को नहीं मिली फांसी, भारत पर बढ़ा दवाब!

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel