अबूजा : नाइजीरिया में रहनेवाले मुहम्मद बेलो अबूबकर (93) की उम्र में निधन हो गया. बेलो का नाम एक खास वजह से सुर्खियों में रहा था. वह मौलवी रह चुके थे. उन्होंने 130 महिलाओं के साथ शादी की थी. उनका कहना था कि शादियां करते रहना उनका पवित्र मिशन है. वह इसीलिए दुनिया में भेजे गये हैं. डेली मेल के मुताबिक, बेलो के निजी सहायक सलावुद्दीन बेलो ने न्यूज एजेंसी ऑफ नाइजीरिया को बताया कि पिछले कुछ समय से बेलो बीमार थे. अबूबकर कुरान की विवादित व्याख्या को लेकर भी काफी चर्चा में थे. उनके मुताबिक, कुरान में कहा गया है कि कोई भी पुरुष जितनी चाहे उतनी शादियां कर सकता है.
बेलो का कहना था कि पुरुष बिना किसी परेशानी के जितनी बीवियों को संभाल सकता है, उसे उतनी शादियां करने का हक है. बेलो को साल 2008 में कई मुसलिम मौलवियों की आलोचना झेलनी पड़ी थी. कई मौलवियों ने मांग की थी कि बेलो 48 घंटे के भीतर अपनी 86 बीवियों में से 84 को तलाक दें. इसके जवाब में बेलो ने कहा था कि शादियां करते रहना उनका पवित्र मकसद है. उन्होंने कुल 130 शादियां कीं. इनमें से कुछ गर्भवती हैं. पहले ही 203 बच्चे हैं.