वाशिंगटन : दीर्घकालिक परिदृश्य में शांतिपूर्ण हिन्द महासागर क्षेत्र में सुरक्षा मामलों में भारत की अहम भूमिका को देखते हुए अमेरिकी सेना के एक शीर्ष कमांडर ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ दीर्घकालिक रणनीतिक सैन्य भागीदारी विकसित करने की दिशा में अग्रसर है.
अमेरिका की प्रशांत कमान के कमांडर एडमिरल सैमुअल लॉकलीयर ने कल पेंटागन में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दीर्घकाल में शांतिपूर्ण हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है. हम इस भूमिका का स्वागत करते हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक सुरक्षा मामलों में भारत ने हमारे साथ और विश्व के अन्य सहयोगियों के साथ हिंद महासागर क्षेत्र में केंद्रीय बलों के साथ सहयोग की भूमिका का चुनाव किया है जो अच्छी बात है.’’ संवाददाताओं के प्रश्नों के जवाब में लॉकलीयर ने कहा कि दोनों ही देश अपने द्विपक्षीय सैन्य संबंधों को मजबूत करने और इस संबंध में मुश्किलें हटाने का काम कर रहे हैं.
लॉकलीयर ने कहा, ‘‘यदि आप राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा हस्ताक्षरित, अमेरिका के रक्षा संबंधी दिशानिर्देशों या रणनीति को देखेंगे तो इसके मुताबिक जो एक चीज मुझे करने का निर्देश है वह सैन्य पक्ष पर भारत के साथ दीर्घकालिक रणनीतिक संबंध विकसित करना है और हम इस दिशा में आगे भी बढ़ रहे हैं.’’
लॉकलीयर ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया, ‘‘दीर्घकालिक महत्वपूर्ण संबंधों की आधारशिला यह है कि हमें यह सीखना होगा कि हम कैसे इस दिशा में आगे बढ़ें अथवा हमारे विभिन्न खरीद क्षेत्रों में हम इसे कैसे आगे बढ़ाएं. कहां हम अपने समान हितों और समान क्षमताओं को साझा करें, हम दोनों सहयोगी किस तरह से इन मामलों में साथ कदम उठाएं..?’’इस सप्ताह के शुरु में लॉकलीयर ने दोनों देशों के बीच सैन्य सबंधों में प्रगति को लेकर संतोष व्यक्त किया था.
उन्होंने सरफेस नेवी एसोसिएशन सिम्पोजियम में अपने संबोधन में कहा ‘‘भारतीयों के साथ, विशेषकर भारतीय नौसेना और अमेरिकी नौसेना के संबंधों में हम प्रगति कर रहे हैं. हम इसे जारी रखना चाहते हैं.’’लॉकलीयर ने कहा ‘‘इसलिए, राष्ट्रपति के आदेशों के अनुसार, एशिया प्रशांत क्षेत्र में पुन:संतुलन के हिस्से के तहत मुझे जो काम करना है वह है भारत के साथ संबंधों में सुधार करना.’’
उन्होंने कहा ‘‘इसीलिए, हमने उनके साथ दीर्घकालिक, गहरे रणनीतिक संबंध बनाए ताकि वह हिंद महासागर में खास तौर पर नौवहन सुरक्षा के माहौल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. यह ऐसा क्षेत्र है जहां हमने कई दशकों से पूरा ध्यान नहीं दिया है.