बैंकाक : प्रदर्शनकारियों की रैली पर ग्रेनेड हमले के लिये सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये थाई प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री यींगलूक शिनवात्र के खिलाफ अपना विरोध और तेज करेगें. कल इस ग्रेनेड हमले में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गयी और 38 घायल हो गये.प्रदर्शनकारियों के नेता सुथेप थाउगसुबान ने कहा कि सड़क पर लोगों का खून देखकर मेरा दिल टुकड़े टुकड़े हो रहा है. सरकार ने यह हमला सोच समझ कर किया है. सरकार जितना हमें दर्द देगी उतनी ही हमें लड़ने की लिये शक्ति मिलेगी और हम जीत मिलने तक लड़ते रहेगें.
बैंकाक पोस्ट की खबर के अनुसार सुथेप ने कहा कि हमले की यह घटना बताती है कि प्रधानमंत्री बेवकूफ नहीं बल्कि राक्षस हैं.