17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घातक धमाके के बावजूद विरोध प्रदर्शन जारी

बैंकाक : प्रदर्शनकारियों की रैली पर ग्रेनेड हमले के लिये सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये थाई प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री यींगलूक शिनवात्र के खिलाफ अपना विरोध और तेज करेगें. कल इस ग्रेनेड हमले में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गयी और 38 घायल हो गये.प्रदर्शनकारियों के नेता सुथेप थाउगसुबान ने कहा कि सड़क पर लोगों का खून […]

बैंकाक : प्रदर्शनकारियों की रैली पर ग्रेनेड हमले के लिये सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुये थाई प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री यींगलूक शिनवात्र के खिलाफ अपना विरोध और तेज करेगें. कल इस ग्रेनेड हमले में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गयी और 38 घायल हो गये.प्रदर्शनकारियों के नेता सुथेप थाउगसुबान ने कहा कि सड़क पर लोगों का खून देखकर मेरा दिल टुकड़े टुकड़े हो रहा है. सरकार ने यह हमला सोच समझ कर किया है. सरकार जितना हमें दर्द देगी उतनी ही हमें लड़ने की लिये शक्ति मिलेगी और हम जीत मिलने तक लड़ते रहेगें.

बैंकाक पोस्ट की खबर के अनुसार सुथेप ने कहा कि हमले की यह घटना बताती है कि प्रधानमंत्री बेवकूफ नहीं बल्कि राक्षस हैं.पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिफार्म कमेटी (पीडीआरसी )के प्रमुख सुथेप ने नेतृत्व में निकाली गयी प्रदर्शनकारियों की रैली में कल धमाका हुआ था. सुथेप इस हमले में बच गये. उन्होनें कहा कि इससे हम डरने वाले नहीं हैं. वह आज एक और विरोध मार्च शहर में निकालेगें लेकिन उन्होंने इसकी ज्यादा जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि ‘वह अंत तक इस लड़ाई को जारी रखेंगे. हमने इसके लिये बहुत संघर्ष किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें