ब्रसेल्स : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ब्रसेल्स में 26 मार्च को होने वाले यूरोपीय संघ-अमेरिका शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.एक यूरोपीय सूत्र ने बताया कि इस बैठक से 28 देशों के गुट के साथ ओबामा को संबंधों को सुधारने का अवसर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. वाशिंगटन द्वारा उसके महत्वपूर्ण सहयोगियों की बड़े पैमाने पर जासूसी कराए जाने के खुलासे के बाद इन देशों के साथ अमेरिकी रिश्तों में तनाव आ गया था.
शिखर सम्मेलन में आने वाले नेताओं की, दोनों पक्षों के बीच बड़े पैमाने पर आर्थिक सुधारों और नौकरियों में वृद्धि के साथ विश्व की सबसे बड़ी मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाने की दिशा में वार्ता पर चर्चा की भी उम्मीद है.
यूरोपीय संघ(ईयू )का अनुमान है कि मुक्त व्यापार समझौते से गुट के 50 करोड़ लोगों के लिए वार्षिक लाभ 119 अरब यूरो :163 अरब डॉलर: हो जाएगा और यह अमेरिका के लिए थोड़ा कम ही होगा.