23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबामा ने कैमरन को फोन किया : सीरिया, अफ.पाक, एनएसए के मुद्दे पर की चर्चा

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को फोन किया और सीरिया संकट, अफ..पाक की स्थिति पर चर्चा करने के अलावा उन्हें एनएसए की खुफिया गतिविधियों की समीक्षा के बारे में भी बताया. व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में बताया गया है कि कल कैमरन को फोन कर राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान […]

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को फोन किया और सीरिया संकट, अफ..पाक की स्थिति पर चर्चा करने के अलावा उन्हें एनएसए की खुफिया गतिविधियों की समीक्षा के बारे में भी बताया.

व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में बताया गया है कि कल कैमरन को फोन कर राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के नेताओं को शांति एवं स्थिरता की खातिर ठोस कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करने के संबंध में जारी प्रधानमंत्री प्रयासों के प्रति समर्थन व्यक्त किया.

कैमरन ने क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता लाने के अपने प्रयासों के तहत अफगानिस्तान और पाकिस्तान के नेताओं के साथ त्रिपक्षीय बैठकें की हैं.पिछली त्रिपक्षीय बैठक अक्तूबर में लंदन में हुई थी जिसमें अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शामिल हुए थे.

बयान में बताया गया है कि ओबामा ने कैमरन को एनएसए की खुफिया गतिविधियों की समीक्षा से भी अवगत कराया.इस बीच, बीबीसी ने कहा है कि व्हाइट हाउस के एक पैनल ने कुछ समय पहले एनएसए की गतिविधियों की समीक्षा की थी. राष्ट्रपति ओबामा अमेरिका के इलेक्ट्रॉनिक निगरानी कार्यक्रमों में इसी समीक्षा के आधार पर आज बदलाव की घोषणा करने वाले हैं.

बयान में कहा गया है ‘‘सीरिया मुद्दे पर दोनों नेताओं ने जिनीवा द्वितीय प्रक्रिया तथा वहां संघर्ष की वजह से बढ़ रहे मानवीय संकट के हल के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें