36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेल्जियम में ISIS का खूनी खेल, आत्मघाती हमले में 35 की मौत

ब्रसेल्स : बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के हवाई अड्डे और एक मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को हुए विस्फोटों में करीब 35 लोगों की मौत हो गयी और 200 से अधिक लोग घायल हो गये हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है. हमले के बाद बेल्जियम ने बडे पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. […]

ब्रसेल्स : बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के हवाई अड्डे और एक मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार को हुए विस्फोटों में करीब 35 लोगों की मौत हो गयी और 200 से अधिक लोग घायल हो गये हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है. हमले के बाद बेल्जियम ने बडे पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. जेवेन्तम एयरपोर्ट के चेक इन हॉल में दो बडे विस्फोट हुए. दोनों विस्फोट संभवत: किसी आत्मघाती हमलावर ने किए. विस्फोटों के कारण चारों तरफ खून और शव बिखरे हुए थे और डरे हुए यात्री दहशत में भाग रहे थे. बेल्जियम के अधिकारियों ने दो संदिग्ध आत्मघाती हमलावरों की तस्वीरें जारी की हैं जो टर्मिनल के रास्ते ट्रॉली को धक्का दे रहे हैं. अधिकारियों ने कहा कि वे ‘सक्रियता से’ तीसरे हमलावर की तलाश कर रहे हैं जिसका बम नहीं फटा. पेरिस हमले के कुछ ही महीनों के बाद आतंकी यूरोप की प्रतीकात्मक राजधानी ब्रसेल्स की प्रमुख जगहों को निशाना बनाने में सफल रहे, इससे महाद्वीप के आतंकी खतरे से निपटने की क्षमता पर नये सिरे से सवाल उठेंगे.

बेल्जियम में भीषण चेतावनी जारी

विस्फोटों के बाद बेल्जियम में भीषण आतंकी खतरे की चेतावनी जारी कर दी गयी और साथ ही पूरे यूरोप में सुरक्षा कडी कर दी गई. बेल्जियम के प्रधानमंत्री चार्ल्स माइकल ने इस हमले को ‘हिंसक और कायरतापूर्ण’ करार देते हुए कहा, ‘यह त्रासदी का दिन है, काला दिन है.’ तीसरा विस्फोट यूरोपीय संघ की मुख्य इमारत के समीप मालबीक मेट्रो स्टेशन पर हुआ. आफिस का समय होने के कारण मेट्रो स्टेशन पर भीड थी और साथ ही हवाई अड्डे पर भी चेकइन करने के लिए बडी संख्या में यात्री मौजूद थे. अग्निशमन सेवा के एक प्रवक्ता ने बताया कि हवाई अड्डे पर हुए विस्फोटों में 14 लोगों की मौत हो गयी और 90 से अधिक घायल हो गये. प्रवक्ता ने कहा, ‘96 लोग घायल हुए हैं और 14 की मौत हो गयी है. ये आंकडे बदल सकते हैं.’ ब्रसेल्स के मेयर युवान मेयूर ने कहा कि मेट्रो स्टेशन पर हुए धमाके में करीब 20 लोगों की मौत हो गयी और 106 लोग घायल हो गये.

अरबी भाषा में नारे लगा रहे थे आतंकी

विस्फोट के बाद हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई, यात्री इधर-भागते देखे गए. हवाई अड्डे की इमारत से धुआं उठता देखा गया और खिडकियों के शीशे टूट गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हवाई अड्डे पर विस्फोटों से पूर्व अरबी भाषा में नारेबाजी सुनी गयी. पुलिस कारों और बचाव वाहनों के घटना स्थल के लिए दौडने के बीच ट्विटर पर हवाई अड्डा प्राधिकरण ने लिखा, ‘हवाई अड्डे में दो विस्फोट हुए हैं. इमारत को खाली कराया गया है. हवाई अड्डा क्षेत्र में न न आएं.’ हवाई अड्डे पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ‘एक व्यक्ति अरबी भाषा में कुछ चिल्लाया और फिर शक्शिाली धमाका हुआ.’

दुनियाभर के नेताओं ने शोक जताया

हमले के बाद यूरोप और दुनिया भर के नेताओं ने बेल्जियम के प्रति संवेदना और एकजुटता प्रकट की. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हमले को ‘आक्रोशित करने वाला’ करार दिया और कहा कि अमेरिका जिम्मेदार लोगों को पकडने के लिए हर प्रयास करेगा. क्यूबा की राजधानी हवाना पहुंचे ओबामा ने कहा, ‘हमें राष्ट्रीयता या नस्ल अथवा धर्म से उपर उठकर आतंकवाद के खिलाफ लडाई में साथ आना होगा. हम उन लोगों को पराजित कर सकते हैं और करेंगे जो दुनिया भर में लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करे हैं.’ स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने विस्फोटों को ‘लोकतांत्रिक यूरोप के खिलाफ हमला’ करार दिया जबकि ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने ट्वीट किया, ‘मैं सदमे में हूं और ब्रसेल्स की घटनाओं से चिंतित हूं. मदद के लिए हम सबकुछ करेंगे.’ फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद ने कहा कि ब्रसेल्स में हमला पूरे यूरोप पर हमला है तथा आतंकवाद के खतरे का मुकाबला करने के लिए समूचे यूरोप को ठोस कदम उठाने की जरुरत है.

पेरिस हमले का आरोपी सालेह अब्दुस्सलाम की गिरफ्तारी के बाद हुए हमले

बीते नवंबर में 130 लोगों की जान लेने वाले पेरिस आतंकवादी हमलों के मुख्य संदिग्ध सालेह अब्दुस्सलाम को शुक्रवार को नाटकीय तरीके से गिरफ्तार किए जाने के बाद ये विस्फोट हुए हैं. अब्दुस्सलाम चार महीने से फरार था. उसी की गिरफ्तारी के बाद बेल्जियम में इस प्रकार का हमला हुआ. जानकार इस हमले को गिरफ्तारी से जोड़कर भी देख रहे हैं. पडोसी फ्रांस, जर्मनी और नीदरलैंड्स के साथ ही ब्रिटेन में भी हवाई अड्डों की सुरक्षा बढा दी गयी है. फ्रांस में 1,600 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. हवाई अड्डे और मेट्रो स्टेशन पर विस्फोटों के बाद ब्रसेल्स में यातायात बंद कर दिया गया। हवाई अड्डे के भीतर और बाहर सभी उडानों को रोक दिया गया तथा शहर की मेट्रो, ट्राम और बस सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है.

संदिग्धों की तलाश जारी

सेना ने ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर एक संदिग्ध पैकेज को ध्वस्त कर दिया। खबर यह भी है कि पुलिस को एक सुसाइड बेल्ट भी मिला है. ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के कर्मचारियों को कार्यालयों या घरों के भीतर रहने को कहा गया है. यहीं पर 28 देशों के यूरोपीय संघ का मुख्यालय है. बेल्जियम के विदेश मंत्री दिदिएर रेंडर्स ने कहा कि पेरिस में हमले के लिए साजो-समान मुहैया कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला अब्दुस्सलाम इसी तरह के नए हमले की योजना बना रहा था. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमले के संदिग्धों के फरार होने की आंशका है. विदेश मंत्री ने कहा, ‘जांच चल रही है. क्योंकि हमें आशंका है कि कुछ लोग अभी फरार हैं.’ बेल्जियम के प्रशासन ने मीडिया से कहा है कि वह धमाकों की जांच की रिपोर्टिंग से परेहज करे. बयान में कहा गया है, ‘संघीय अभियोजक ने पाया कि कुछ पत्रकार जांच से जुडी सूचना के बारे में रिपोर्टिंग कर रहे हैं. ऐसे में मीडिया से आग्रह किया जाता है कि वह ऐसी सूचना देने से परहेज करे जिससे जांच को नुकसान पहुंच सकता है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें