वाशिंगटन : सोमालिया के शेबाब प्रशिक्षण कैंप में सप्ताह के अंत में हुये एक अमेरिकी ड्रोन हमले में 150 से ज्यादा लडाके मारे गये हैं. पेंटागन ने बताया कि ये लडाके ‘बडे पैमाने’ पर हमला करने की योजना बना रहे थे. पेंटागन प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने बताया कि मोगादिशु से करीब 195 किमी दूर उत्तरी इलाके में स्थित रासो कैंप में यह हमला अमेरिकी समय के मुताबिक शनिवार को हुआ.डेविस ने कहा, ‘लडाके वहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे और एक बडे हमले की योजना बना रहे थे.
हमें पता चला कि वे लोग जल्दी ही कैंप छोडने वाले थे और अमेरिका तथा सेना के लिए बडा खतरा बन सकते थे. उन्होंने बताया, ‘प्राथमिक अनुमान के मुताबिक इस हमले में 150 से ज्यादा आतंकी मारे गये हैं.’