33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पोप ने कहा, ”डोनाल्ड ट्रंप ईसाई नहीं हो सकते”

मैक्सिको सिटी : पोप ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए उनकी ईसाइयत पर सवाल उठाए हैं. ट्रंप के अमरीकी-मैक्सिको सीमा पर एक दीवार बनाए जाने के प्रस्ताव का जिक्र करते हुए पोप ने ये बात कही. पोप फ्रांसिस ने कहा, […]

मैक्सिको सिटी : पोप ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए उनकी ईसाइयत पर सवाल उठाए हैं. ट्रंप के अमरीकी-मैक्सिको सीमा पर एक दीवार बनाए जाने के प्रस्ताव का जिक्र करते हुए पोप ने ये बात कही. पोप फ्रांसिस ने कहा, ‘एक ऐसा शख्स जो हमेशा दीवार बनाने की बात करे ना कि पुल बनाने की. जो लोगों को बांटने की बात करे ना कि जोड़ने की. ऐसा शख्‍स ईसाई हो ही नहीं सकता.’ दूसरी ओर ट्रंप ने पोप के बयान के बाद अपने सच्‍चा ईसाई बताया और कहा कि पोप मैक्सिको की शह पर ऐसे शर्मनाक बयान दे रहे हैं. गौरतलब है कि ट्रंप ने अमरीका में बिना कागजातों के रह रहे करीब एक करोड़ दस लाख शरणार्थियों को देश से बाहर निकालने की बात का समर्थन किया है. ट्रंप ने कहा, मैक्सिको, अपराधियों और बलात्कारियों को अमरीका भेजता रहता है.

पोप ने मेक्सिको-अमेरिकी सीमा पर प्रवासी ‘त्रासदी’ पर चिंता जताई

पोप फ्रांसिस ने हिंसा से बचकर भाग रहे प्रवासियों की उस ‘मानवीय त्रासदी’ को लेकर चिंता जतायी है जिसके कारण कई लोग रेगिस्तान पार करते समय मारे गये हैं. उन्होंने अमेरिका के साथ लगती मेक्सिको की सीमा पर बडे स्तर पर आयोजित एक सामूहिक प्रार्थना के दौरान इस बारे में अपनी चिंता जतायी. पोप फ्रांसिस प्रतीकात्मक संकेत देते हुए रियो ग्रांदे के सामने एक रैम्प पर चढे. यह रैम्प मेक्सिको के स्यूदाद जुआरेज और टेक्सास के अल पासो को अलग करता है. उन्होंने काले क्रॉस के नीचे पुष्प अर्पित किए और अमेरिका की ओर सैकडों प्रवासियों को आशीर्वाद दिया जिन्होंने हाथ हिलाकर उनका अभिनंदन किया. फ्रांसिस ने सीमा के जुआरेज पक्ष की ओर तीन लाख से अधिक कैथोलिक ईसाइयों के साथ सामूहिक प्रार्थना की.

अल पासो स्टेडियम में हजारों लोगों ने एक बडे स्क्रीन पर इसे देखा. आव्रजन अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में एक बडा मुद्दा है और चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के प्रबल दावेदार डोनॉल्ड ट्रंप ने ऐसी सामूहिक प्रार्थना आयोजित करने के पोप के निर्णय की आलोचना की है. लेकिन पोप ने राजनीति के बारे में प्रत्यक्ष रूप से बात नहीं की, बल्कि उन्होंने प्रवासियों की परेशानियों पर ध्यान केंद्रित किया. उन्होंने कहा, ‘हम उस मानवीय संकट को नकार नहीं सकते जिसके कारण हाल के वर्षों में हजारों लोग अपने घर छोडकर ट्रेनों से, राजमार्ग से या पैदल चलकर पर्वतों, रेगिस्तानों और दुर्गम स्थानों से होकर सैकडों किलोमीटर दूर जाने को मजबूर हुए हैं.’

पोप ने मेक्सिको की पांच दिवसीय यात्रा के बाद रोम जाने से पहले कहा, ‘अब और लोगों की मौत नहीं. और शोषण नहीं. अब भी बदलाव लाने का समय है, अब भी एक तरीका और एक मौका है, अब भी ईश्वर से दया की प्रार्थना करने का समय है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें