काराकस (पेरिस) : वेनेजुएला में जिका विषाणु के 4,700 संदिग्ध मामले सामने आये हैं, वहीं फ्रांस की सरकार ने भी विदेश यात्रा से लौटे पांच लोगों में जिका के संक्रमण की बात कही है. जिका के संक्रमण के चलते शिशुओं का मस्तिष्क क्षतिग्रस्त हो जाता है. लातिन अमेरिका में हजारों ऐसे अन्य संदिग्ध मामले पाये गये हैं, जिसके कारण मच्छरजनित विषाणु से निपटने में स्वास्थ्य क्षेत्र की खामी उजागर हो गयी है. वेनेजुएला के स्वास्थ्य मंत्री लुइसाना मेलो ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे पास 4,700 मरीजों के जिका विषाणु से संक्रमित होने की आशंका से जुड़ी खबरें हैं.’
ऐसा उनमें दिखने वाले लक्षणों के आधार पर कहा जा रहा है. यह पहली बार है जब तीन करोड जनसंख्या वाले इस दक्षिण अमेरिकी देश की सरकार ने संदिग्ध संक्रमित लोगों की संख्या जारी की है. यह देश आर्थिक और राजनीतिक संकट से जूझ रहा है. वहीं, फ्रांस की सरकार ने अपने यहां पांच मामलों की जानकारी देते हुए कहा है कि जिन पांच लोगों में विदेश यात्रा के दौरान जिका विषाणु पाया गया था, वे साल की शुरुआत में ही फ्रांस लौट आये हैं.
फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है.’ मंत्रालय ने उन क्षेत्रों के नाम उजागर नहीं किये, जहां की यात्रा के बाद ये लोग लौटे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कल कहा कि अमेरिकी महाद्वीपों में जिका बहुत तेजी से फैल रहा है और क्षेत्र में मामलों की संख्या 40 लाख तक जा सकती है. वेनेजुएला उन 20 देशों में शामिल है, जिनमें जिका के मामले सामने आए हैं.