10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत का एक मजबूत और भरोसेमंद मित्र है रूस: नरेन्द्र मोदी

मास्को : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि रूस, भारत का एक मजबूत और भरोसेमंद मित्र है और दोनों देशों के बीच ‘सही अर्थो में सामरिक’ साझेदारी है. मोदी ने रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन के साथ सालाना भारत..रूस शिखर सम्मेलन के दौरान यह बात कही जहां दोनों देशों ने रक्षा, उर्जा और कुछ अन्य […]

मास्को : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि रूस, भारत का एक मजबूत और भरोसेमंद मित्र है और दोनों देशों के बीच ‘सही अर्थो में सामरिक’ साझेदारी है. मोदी ने रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन के साथ सालाना भारत..रूस शिखर सम्मेलन के दौरान यह बात कही जहां दोनों देशों ने रक्षा, उर्जा और कुछ अन्य प्रमुख क्षेत्रों में महत्वपूर्ण समझौतों पर भी वार्ता की. रूस की दो दिवसीय यात्रा पर यहां आए मोदी ने शिखर बैठक के दौरान पुतिन को बताया कि उनके बीच शिखर स्तरीय वार्ता से द्विपक्षीय संबंधों को नई गति मिलेगी और यह संबंधों को मजबूत बनाने के लिए और नई उर्जा प्रदान करेगा.

दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे मोदी ने 16वें भारत..रूस शिखर सम्मेलन के दौरान क्रेमलिन में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ बिना सीधे बातचीत की. इस बैठक के बाद दोनों पक्षों के शिष्टमंडल इस वार्ता में शामिल हुए. दोनों पक्षों ने क्रेमलिन में दोपहर के भोज के दौरान भी चर्चा जारी रखी. मोदी ने कहा, ‘‘ भारत और रूस के बीच सांस्कृतिक संबंधों का लम्बा इतिहास है. और रूस के रुप में राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारे साथ एक मजबूत और भरोसेमंद मित्र है. रूस कठिनाई के समय हमेशा हमारे साथ खडा रहा है. हमारे बीच सामरिक भागीदारी है और यह सही अर्थो में सामरिक संबंध हैं.

मोदी के साथ बैठक के दौरान अपने शुरुआती संबोधन में पुतिन ने कहा, ‘‘मुझे यह बताने में खुशी है और मैं ऐसा करके खुश हूं कि हम सतत रुप और विश्वास के साथ भारत और रूस के बीच इस खास सामरिक संबंधों को आगे बढा रहे हैं.’ रूस की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने पुतिन के हवाले से कहा कि द्विपक्षीय संबंध सभी क्षेत्रों में बढ रहे हैं जिसमें अंतरराष्ट्रीय राजनीति, आर्थिक और मानवीय क्षेत्र शामिल हैं. बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को आगे बढाने के रास्तों पर भी विचार किया गया.

दोनों देशों में अभी 10 अरब डालर का द्विपक्षीय कारोबार है और दोनों देश अगले 10 वर्षो में इसे 30 अरब डालर से अधिक ले जाना चाहते हैं. बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने सीरिया की सीमा पर रूस विमान को गिराने जाने की घटना में रूस के एक पायलट की मौत का भी जिक्र किया। मोदी ने अक्तूबर में मिस्र में एक विमान दुर्घटना में रूसी नागरिकों की मौत पर भी शोक प्रकट किया.

मोदी ने कहा, ‘‘ मैं मिस्र और तुर्की के हाल के घटनाक्रम के सिलसिले में शोक प्रकट करता हूं, जिसमें एक रूसी पायलट और निर्दोष रूसी नागरिक मारे गए. यह एक बडी त्रासदी थी और इस कठिनाई की घडी में सम्पूर्ण भारत के लोग रूस के साथ थे.’ क्रेमलिन ने मोदी के हवाले से कहा, ‘‘विभिन्न वैश्विक समस्याओं के बावजूद, रूस के खिलाफ टकराव की स्थिति के बावजूद.. आपने देश को आगे बढाया है, अपने देश को गुणात्मक रुप से नये स्तर पर पहुंचाया है. रूस गर्व से विकास के पथ पर बढ रहा है और इस प्रक्रिया में मैं आपके नेतृत्व की तारीफ करता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें