वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले साल अपनी ‘एशिया की धुरी’ (पिवट टू एशिया) नीति के तहत दक्षिणी कैलिफोर्निया रिटरीट में आसियान नेताओं की मेजबानी करेंगे. दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के नेता कैलिफोर्निया के रैंचो मिराज में मुलाकात करेंगे. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एम कैगिन्स ने कल कहा, ‘राष्ट्रपति ओबामा ने अपनी हालिया एशिया यात्रा के दौरान आसियान के नेताओं को अमेरिका आमंत्रित किया. वह इस बात को लेकर खुश हैं कि नेताओं ने उनके निमंत्रण को स्वीकार कर लिया.’
हालांकि कैगिन्स ने तारीखों का ब्योरा नहीं दिया. वर्ष 2013 में ओबामा ने कैलिफोर्निया में सनीलैंड्स रिटरीट में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की मेजबानी की थी. ‘एशिया की धुरी’ ओबामा प्रशासन की केंद्रीय विदेश नीति के तहत उठाये गये कदमों में से एक है. इन कदमों का उद्देश्य यूरोप और पश्चिम एशिया से अमेरिकी हितों में ‘पुनर्संतुलन’ स्थापित करने के लिए पूर्वी एशिया को इससे जोड़ना है. आसियान की स्थापना वर्ष 1967 में थाईलैंड में हुई थी. यह 10 दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों का राजनीतिक एवं आर्थिक संगठन है. इन देशों में इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपीन, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई दारुशेलम, कंबोडिया, दाओस, म्यांमा और वियतनाम शामिल हैं.