वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कैलिफोर्निया में हुई गोलीबारी की निंदा करते हुए कहा है कि जिस तरह से अमेरिका में जनसमूहों पर गोलीबारी की घटनाएं होती हैं, दुनिया में ऐसा कहीं और नहीं होता. इसके साथ ही ओबामा ने बंदूकों पर नियंत्रण संबंधी सुधारों का एक बार फिर आह्वान किया. हमले के कुछ ही समय बाद ओबामा ने सीबीएस न्यूज को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘एक बात हम जानते हैं कि जिस तरह से इस देश में जनसमूहों पर गोलीबारी हो रही है, ऐसा दुनिया में कहीं और नहीं होता.’ कुछ ही घंटे बाद बंदूकधारियों में से दो लोगों को पुलिस ने मार गिराया जबकि एक अन्य को पकड लिया गया. ओबामा ने कहा कि मौजूदा कानून किसी को भी उसकी पृष्ठभूमि की जांच के बिना बंदूक खरीदने की अनुमति देता है.
इस कानून को बदले जाने की जरुरत है. रिपब्लिकन पार्टी के नियंत्रण वाली कांग्रेस ने इस कानून को बदलने से इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘हमें ऐसा कभी नहीं सोचना चाहिए कि यह सामान्य घटना है क्योंकि इतनी जल्दी-जल्दी ऐसी घटनाएं किसी अन्य देश में नहीं होती हैं.’ उन्होंने सांसदों से एक बार फिर अपील की कि वे अमेरिकियों को सुरक्षित बनाने के लिए दलगत राजनीति से हटकर आगे आएं. ओबामा ने कहा, ‘हम कुछ कदम उठा सकते हैं. इससे जनसमूहों पर होने वाली गोलीबारी की सभी घटनाओं पर तो रोक नहीं लग सकती लेकिन इससे इतना सुधार तो आ ही सकता है कि ये इतनी जल्दी-जल्दी न हों.’
ओबामा ने कहा कि इनमें ‘बंदूक सुरक्षा से जुडे व्यवहारिक नियम’ और ‘कडी पृष्ठभूमि जांच’ के साथ-साथ ‘नो फ्लाई लिस्ट’ का इस्तेमाल शामिल है. ‘नो फ्लाई लिस्ट’ में उन लोगों के नाम होते हैं, जिन्हें अमेरिका के भीतर या बाहर किसी व्यावसायिक विमान से यात्रा करने की अनुमति नहीं होती. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘जो लोग आतंकवाद को लेकर चिंतित हैं, उनमें से कुछ को इस बात की जानकारी हो सकती है कि हमारे पास एक नो फ्लाई लिस्ट होती है, जिसमें दर्ज लोग विमान में नहीं चढ सकते. लेकिन जिन लोगों को हम विमान में चढने तक नहीं देते, वही लोग अमेरिका में इस समय भी किसी स्टोर में जाकर हथियार खरीद सकते हैं और हम उन्हें रोकने के लिए कुछ नहीं कर सकते. यह एक नियम है और इसे बदले जाने की जरुरत है.’
कैलिफोर्निया के सेन बर्नारदिनो में जनसमूह पर हुई गोलीबारी में पुलिस ने दो संदिग्धों को मार गिराया. इनमें एक पुरुष और एक महिला संदिग्ध थी. दोनों ने ही युद्धकर्मियों जैसे कपडे पहने थे. ये संदिग्ध मकानों से घिरी एक सडक पर गोलीबारी में मारे गये. तीसरे संदिग्ध को पकड लिया गया है. पुलिस ने अब तक इस घटना को विशेष तौर पर आतंकवाद से जोडने से इंकार किया है लेकिन इस संभावना को पूरी तरह खारिज भी नहीं किया है.