21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज पेरिस में ओबामा से मिलेंगे नरेंद्र मोदी

वाशिंगटन : प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा आज पेरिस में मुलाकात करेंगे और इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे और आतंकवाद समेत वैश्विक एवं क्षेत्रीय मामलों पर वार्ता करेंगे.दोनों नेताओं के जलवायु परिवर्तन पर आयोजित महत्वपूर्ण सम्मेलन के इतर पेरिस में स्थानीय समयानुसार अपराह्न दो बजकर 45 […]

वाशिंगटन : प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा आज पेरिस में मुलाकात करेंगे और इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे और आतंकवाद समेत वैश्विक एवं क्षेत्रीय मामलों पर वार्ता करेंगे.दोनों नेताओं के जलवायु परिवर्तन पर आयोजित महत्वपूर्ण सम्मेलन के इतर पेरिस में स्थानीय समयानुसार अपराह्न दो बजकर 45 मिनट पर मुलाकात करने की उम्मीद है.

ओबामा और मोदी मुख्य रुप से जलवायु परिवर्तन पर ध्यान केंद्रित करेंगे लेकिन साथ ही वे द्विपक्षीय संबंधों की दिशा में हुई प्रगति की भी समीक्षा करेंगे और आतंकवाद समेत वैश्विक एवं क्षेत्रीय मामलों पर बातचीत करेंगे. व्हाइट हाउस की ओर से कल जारी राष्ट्रपति के कार्यक्रम की समय सारणी के अनुसार दोनों देशों के नेता कुछ देर के लिए मीडिया से भी रु ब रु होंगे और बयान देंगे. ओबामा अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के साथ भी सुबह द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

मोदी के पिछले साल मई में सत्ता में आने के बाद से दोनों नेताओं ने अब तक रिकॉर्ड पांच बार मुलाकात की है. इससे पहले वे सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर न्यूयार्क में मिले थे. पेरिस में होने वाली मुलाकात उनकी छठी द्विपक्षीय बैठक होगी.

व्हाइट हाउस ने बताया कि पेरिस में द्विपक्षीय वार्ता के तत्काल बाद दोनों नेता, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद एवं अन्य नेता और निजी क्षेत्र के सदस्य ‘मिशन इनोवेशन इवेंट’ के लिए एकत्र होंगे.

ओबामा इस महीने की शुरुआत में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच कल देर रात पेरिस पहुंचे थे. दोनों नेताओं के बीच पहली बैठक पिछले साल सितंबर में वाशिंगटन में हुई थी जब ओबामा ने व्हाइट हाउस में मोदी की मेजबानी की थी। ओबामा ने इस वर्ष 26 जनवरी को नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने का मोदी का निमंत्रण स्वीकार किया था। इस बीच उन्होंने जी 20 समेत अंतरराष्ट्रीय वार्ताओं के इतर दो बार मुलाकात की.

पेरिस जलवायु परिवर्तन सम्मेलन को कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज : सीओपी 21: के नाम से भी जाना जाता है. यह सम्मेलन 11 दिसंबर तक चलेगा.संयुक्त राष्ट्र वार्ताओं के 20 से अधिक वर्षों में पहली बार पेरिस जलवायु सम्मेलन का मकसद कानूनी रुप से बाध्यकारी जलवायु संबंधी एक वैश्विक समझौता करना है ताकि ग्लोबल वार्मिंग को दो डिग्री सेल्सियस से नीचे रखा जा सके.

सम्मेलन में करीब 50,000 प्रतिभागियों के भाग लेने की उम्मीद है जिनमें करीब 25,000 सरकारी प्रतिनिधिमंडल , अंतर सरकारी संगठन , संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों , एनजीओ और सिविल सोसायटी के सदस्य होंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel