इस्लामाबाद: पूर्वी अफगानिस्तान में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में अफगानिस्तान-पाकिस्तान क्षेत्र का आईएस प्रमुख मारा गया है. आतंकवादी संगठन के लिए यह बडा झटका है क्योंकि अभी तीन दिन पहले ही उसका एक अन्य शीर्ष नेता ऐसे ही हमले में मारा गया है.
पाकिस्तान के कबायली इलाके से ताल्लुक रखने वाले पूर्व पाकिस्तानी तालिबान कमांडर हाफिज सईद खान अफगानिस्तान के नंगरहार जिले में ड्रोन हमले में मारा गया. इस हमले में आईएस से जुडे कुल 30 लोग मारे गए हैं.जनवरी में खान को अफगानिस्तान और पाकिस्तान का आईएस प्रमुख नियुक्त किया गया था. आईएस इस इलाके को खुरासान के नाम से पुकारता है.

