बीजिंग: द्वितीय विश्व युद्ध में अपने पिता के परिवार में बच गई एकमात्र सदस्य अपनी 81 साल की सौतेली बहन से मिलने आयी एक भारतीय महिला ने सोशल मीडिया के जरिए आज कथित रुप से शहर में उसका पता लगा लिया.
चीनी समुद्री इंजीनियर ए सी पोंग, जो मद्रास में बस गए थे और वहां चालीस वर्षों तक रहे, की बेटी 62 वर्षीय जेनिफर को चीन की सरकारी मीडिया ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्होंने उनकी बहन ए रोसाई का पता लगा लिया है जो अपनी बेटी के साथ बीजिंग में रह रही है. हालांकि पिछले तीन दिन से यहां अपने पति के साथ ठहरी हुईं जेनिफर का अब तक अपनी बहन से संपर्क नहीं हो पाया है.
जेनिफर के पति वी आर एस बालाजी ने कहा, ‘‘हम सत्यापन का इंतजार कर रहे हैं और यथाशीघ्र मिलने के लिए उत्सुक हैं.’’ जेनिफर ने कहा, ‘‘जब मैं व्यक्तिगत रुप से उनसे मिल लूंगी और उनके अतीत के बारे में बात कर लूंगी तभी मुझे तसल्ली होगी.’’ सात मई को इस परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया था कि वह ए रोसाई का पता लगाने में उनकी मदद करें. मोदी 14 मई को चीन की यात्रा पर आयेंगे.
