19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नासा के क्युरियोसिटी रोवर को मंगल पर खनिज की नालियां मिलीं

वाशिंगटन : नासा के क्युरियोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह के एक हिस्से में खनिज पदार्थों की पतली पतली नालियों का पता चलाया है जिनसे उस क्षेत्र में द्रव के प्रवाह के संकेत मिलते हैं. क्युरियोसिटी को ये खनिज शिराएं पांच किलोमीटर ऊंचे पर्वत माउंट शार्प की ढलान पर गार्डन सिटी नाम के एक स्थल पर […]

वाशिंगटन : नासा के क्युरियोसिटी रोवर ने मंगल ग्रह के एक हिस्से में खनिज पदार्थों की पतली पतली नालियों का पता चलाया है जिनसे उस क्षेत्र में द्रव के प्रवाह के संकेत मिलते हैं.

क्युरियोसिटी को ये खनिज शिराएं पांच किलोमीटर ऊंचे पर्वत माउंट शार्प की ढलान पर गार्डन सिटी नाम के एक स्थल पर मिलीं. ये खनिज शिराएं मेडों के जाल सा प्रतीत होती हैं जो अब भी खडी हैं, लेकिन जिस तल-शिला पर उनका निर्माण हुआ था वह करीब करीब खत्म हो चुकी है.
मेडें आम तौर पर तकरीबन ढाई इंच ऊंची और करीब सवा इंच मोटी हैं. उनमें चमकीले और धूसर दोनों तरह के पदार्थ हैं. टेनेसी युनिवर्सिटी में क्युरियोसिटी विज्ञान दल की सदस्य लिंडा काह ने बताया उन मेडों में से कुछ आईसक्रीम सैंडविच की तरह दिखती हैं – दोनों सिरों पर स्याह और बीच में सफेद.
लिंडा ने बताया, ये पदार्थ हमें मेजबान चट्टान के निर्माण के बाद क्षेत्र से बहे सहायक द्रवों के बारे में बताते हैं. इस तरह की शिराएं तब बनती हैं जब द्रव चट्टान की दरारों से बहते हैं और वहां खनिज जमा करते हैं. इससे दरारों के आस-पास चट्टान की रासायनिक संरचना प्रभावित होती है.
क्युरियोसिटी ने चमकीली शिराएं पाईं हैं जो कैल्शियम सल्फेट की बनी हैं. यहां जमा काले पदार्थ इसके बारे में जानने का अवसर प्रदान करते हैं.
लिंडा ने कहा, कम से कम दो सहायक द्रवों ने यहां सबूत छोडे हैं. हम विभिन्न द्रवों का रसायनशास्त्र समझना चाहते हैं जो यहां थे और घटनाक्रम जानना चाहते हैं. कैसे बाद के द्रवों ने मेजबान चट्टान को प्रभावित किया?
नासा का ये क्युरियोसिटी यान 2012 में जहां उतरा था, उसके निकट कभी एक झील थी. झील की तल के पत्थर कीचड से बने हैं. यह कीचड माउंट शार्प तक पहुंचते पहुंचते जरुर सूख गई होंगी और उनमें दरार बनने से पहले वह सख्त हो गई होंगी.
दरारों की दीवार में जो स्याह पदार्थ जमा हैं, वे द्रव के शुरुआती प्रवाह को दिखाते हैं. कैल्शियम सल्फेट बहुत सफेद पदार्थ वाली शिराएं बाद के द्रव के प्रवाह से बनी हैं. बहरहाल दोनों प्रवाह दरारों के निर्माण के बाद ही हुई हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel