ढाका : बांग्लादेश की पैरा नदी में करीब 200 यात्रियों को लेकर जा रही एक नौका के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में बचावकर्ताओं ने आज दो और शव बरामद किए जिससे इस हादसे में मरने वालों की तादाद सात हो गयी. नौका जब खाडी के संगम पर पहुंची तो उसका इंजन कल अचानक बंद हो गया. इससे यात्रियों में दहशत मच गयी.
Advertisement
बांग्लादेश में नौका हादसा : अबतक सात की मौत की पुष्टि, दो और शव मिले
ढाका : बांग्लादेश की पैरा नदी में करीब 200 यात्रियों को लेकर जा रही एक नौका के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में बचावकर्ताओं ने आज दो और शव बरामद किए जिससे इस हादसे में मरने वालों की तादाद सात हो गयी. नौका जब खाडी के संगम पर पहुंची तो उसका इंजन कल अचानक बंद हो […]
लहरें नौका को झकझोर रही थीं और उसके यात्रियों ने दोनों तरफ जा कर उसे संतुलित करने की कोशिश की. इससे नौका और भी हिलने लगी और अंत में नौका डूब गयी. दैनिक ‘डेली स्टार’ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि बारगुना जिले में हुए इस हादसे में अब तक सात शव बरामद किए गए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि हादसा तट के निकट हुआ था और स्थानीय लोगों ने मछली पकडने वाली नौकाओं की मदद से ज्यादातर लोगों को बचाया. नौका में सवार श्रद्धालु कुआकाटा से रवाना हुए थे. वे चालाभंगा दरबार शरीफ में एक धार्मिक उत्सव में हिस्सा लेने के लिए बरगुना जा रहे थे. इस बीच, पीडितों के परिवार को 20 हजार टका की वित्तीय सहायता की पेशकश कीगयीहै.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement