जयपुर: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली में मौसम खराब होने की स्थिति में ओबामा के विमान को जयपुर के सांगानेर हवाई अडडे पर उतारे जाने की संभावना को देखते हुए अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के दल ने कल यहां पहुंच कर हवाई अडडे पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
सांगानेर हवाई अडडे के एक उच्च अधिकारी ने अपना नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर आज कहा अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों का एक दल अमेरिकी विमान सी 17 से यहां पहुंचा. अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी के दल ने एक घंटे से अधिक समय तक हवाई अडडे पर हवाई अडडा प्रबंधन और हवाई अड्डे पर तैनात सुरक्षा एजेंसी के आला अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की.
अधिकारी ने कहा कि जयपुर का सांगानेर हवाई अडडा दिल्ली हवाई अडडे से सबसे करीब होने की वजह से वैकल्पिक हवाई अडडे के रुप में काम में आता है. बताया जा रहा है कि बराक ओबामा के भारत आगमन पर दिल्ली हवाई अडडे पर मौसम खराब होने की स्थिति में उनके विमान को सांगानेर हवाई अडडे पर उतारा जा सकता है.
