33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पोप फ्रांसिस ने फिलिपीन के तूफान प्रभावित शहर का दौरा किया

टैक्लोबान : पोप फ्रांसिस ने वर्ष 2013 में आए विनाशकारी तूफान के पीडितों को सांत्वना देने के लिए आज बारिश और तेज हवाओं के बीच सूदूर पूर्व फिलिपीन का दौरा किया.उन्‍होंने कहा इतनी गहरी पीड़ा बयां करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं. अपने संबोधन में पोप फ्रांसिस ने कहा ‘आप में से कई […]

टैक्लोबान : पोप फ्रांसिस ने वर्ष 2013 में आए विनाशकारी तूफान के पीडितों को सांत्वना देने के लिए आज बारिश और तेज हवाओं के बीच सूदूर पूर्व फिलिपीन का दौरा किया.उन्‍होंने कहा इतनी गहरी पीड़ा बयां करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं. अपने संबोधन में पोप फ्रांसिस ने कहा ‘आप में से कई अपना सब कुछ खो चुके हैं.’ हैयान तूफान से प्रभावित टैक्लोबान शहर के हवाईअड्डे के पास एक खुले मैदान में करीब 1,50,000 कैथोलिक समुदाय के लोग पोप को सुनने के लिए एकत्रित हुए थे. इस दौरान बारिश भी हो रही थी.

पोप फ्रांसिस ने कहा ‘मैं नहीं जानता कि आपसे क्या कहूं पर ईश्वर जानता है कि आपसे क्या कहना है. आप में से कुछ ने अपने परिवारों को खो दिया होगा और मैं सिर्फ यहीं कर सकता हूं कि ‘मैं शांत रहूं तथा मैं आपके साथ इसी तरह चलूं’. पोप को सुनते हुए भीड़ में कई लोग रोने लगे. उन्होंने कहा ‘हालांकि मुझे यहां आने में देर हो गई लेकिन अब मैं यहां हूं.’

पोप ने इस दौरान अपनी मातृभाषा स्पेनिश में ही बात की जो इस बात का द्योतक है कि जब वह दिल से बोलते हैं तो स्पेनिश में बोलते हैं. आठ नवंबर 2013 को आए हैयान तूफन की तेज हवाओं और सात मीटर (21 फुट) से अधिक उंची उठती लहरों के कारण कई गांव तबाह हो गए और 7,300 से अधिक लोग या तो मारे गए या लापता हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें