टैक्लोबान : पोप फ्रांसिस ने वर्ष 2013 में आए विनाशकारी तूफान के पीडितों को सांत्वना देने के लिए आज बारिश और तेज हवाओं के बीच सूदूर पूर्व फिलिपीन का दौरा किया.उन्होंने कहा इतनी गहरी पीड़ा बयां करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं. अपने संबोधन में पोप फ्रांसिस ने कहा ‘आप में से कई अपना सब कुछ खो चुके हैं.’ हैयान तूफान से प्रभावित टैक्लोबान शहर के हवाईअड्डे के पास एक खुले मैदान में करीब 1,50,000 कैथोलिक समुदाय के लोग पोप को सुनने के लिए एकत्रित हुए थे. इस दौरान बारिश भी हो रही थी.
पोप फ्रांसिस ने कहा ‘मैं नहीं जानता कि आपसे क्या कहूं पर ईश्वर जानता है कि आपसे क्या कहना है. आप में से कुछ ने अपने परिवारों को खो दिया होगा और मैं सिर्फ यहीं कर सकता हूं कि ‘मैं शांत रहूं तथा मैं आपके साथ इसी तरह चलूं’. पोप को सुनते हुए भीड़ में कई लोग रोने लगे. उन्होंने कहा ‘हालांकि मुझे यहां आने में देर हो गई लेकिन अब मैं यहां हूं.’