14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”डिजिटल इंडिया” पहल पर भारत और अमेरिका मिलकर काम करने पर सहमत

वाशिंगटन : गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले, महत्वकांक्षी ‘डिजिटल इंडिया’ पहल के कार्यान्वयन के लिए भारत और अमेरिका मिलकर काम करने पर सहमत हो गये हैं. अमेरिका-भारत सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (यूएस-इंडिया इन्फर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, आईसीटी) कार्यकारी समूह की दो दिवसीय बैठक के दौरान भारतीय […]

वाशिंगटन : गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा से पहले, महत्वकांक्षी ‘डिजिटल इंडिया’ पहल के कार्यान्वयन के लिए भारत और अमेरिका मिलकर काम करने पर सहमत हो गये हैं. अमेरिका-भारत सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (यूएस-इंडिया इन्फर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, आईसीटी) कार्यकारी समूह की दो दिवसीय बैठक के दौरान भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे सूचना प्रौद्योगिकी सचिव आर. एस. शर्मा ने बडी संख्या में एच-1 बी वीजा एवं कुशल भारतीय कर्मियों के वीजा खारिज किए जाने पर चिंता जतायी.

संयुक्त बयान के मुताबिक, भारत और अमेरिका महत्वकांक्षी ‘डिजिटल इंडिया’ पहल के क्रियान्वयन पर सहयोग के लिए अवसरों की तलाश जारी रखने तथा डिजिटल बुनियादी ढांचे के लक्ष्य को आगे बढाने एवं ई-गवर्नेंस और ई-सेवाओं को विस्तार देने पर सहमत हुए. इसके अलावा आर्थिक अवसर एवं उत्पादकता बढाने, रोजगार सृजन और नागरिकों को सशक्त करने के लिए आईसीटी का एक साधन के तौर पर उपयोग करने एवं उसके विस्तार के लिए भी दोनों पक्षों में सहमति बनी.

अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय संचार और सूचना नीति के लिए विदेश विभाग में समन्वयक डेनियल सेपुलवेदा ने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. दोनों प्रतिनिधिमंडलों ने ब्रॉडबैंड के विस्तार को ध्यान में रखते हुए आईसीटी और दूरसंचार नीति संबंधी मुद्दों पर व्यापक चर्चा की. मोबाइल युग के लिए अलग स्पेक्ट्रम नीति और इंटरनेट गवर्नेंस तथा आईसीटी में बेहतर कामकाज एवं दूरसंचार नियामक नीति पर भी विचार विमर्श हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें