वाशिंगटन:अमेरिका ने कहा है कि बशर अल असद, दोबारा कभी भी पूरे सीरिया पर शासन नहीं कर पाएंगे और उनके दमनकारी शासन के दिन अब पूरे हो गए हैं.व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव, जे कार्ने ने कल संवाददाताओं से कहा, सीरिया के तानाशाह और दमनकारी शासक के दिन अब पूरे हो गए हैं. युद्धभूमि पर समीकरण बदल रहे हैं. हमें लगता है कि बशर अल असद दोबारा कभी पूरे सीरिया पर शासन नहीं कर पाएंगे. कार्ने ने कहा कि अमेरिका सीरियाई विपक्ष को सहायता और असद के दमनकारी शासन से बुरी तरह प्रभावित हुए सीरियाई लोगों को मानवीय राहत उपलब्ध करा रहा है.
उन्होंने कहा कि अमेरिका अपनी तरफ से दी जाने वाले सहायता बढ़ा रहा है.