लंदन:मध्य इंग्लैंड के वॉलसाल और टिपटन में दो मस्जिदों के निकट हुए विस्फोटों के सिलसिले में ब्रिटिश पुलिस ने दो पूर्वी यूरोपीय व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की उम्र 25 और 22 साल है. इन्हें बर्मिंघम से गिरफ्तार किया गया और इससे पूछताछ की जा रही है.पुलिस के […]
लंदन:मध्य इंग्लैंड के वॉलसाल और टिपटन में दो मस्जिदों के निकट हुए विस्फोटों के सिलसिले में ब्रिटिश पुलिस ने दो पूर्वी यूरोपीय व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की उम्र 25 और 22 साल है. इन्हें बर्मिंघम से गिरफ्तार किया गया और इससे पूछताछ की जा रही है.पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि घटना में शामिल होने, आतंकवाद की तैयारी या उसे शह देने के संदेह में आतंकवाद कानून के तहत इन दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.
वॉलसाल में 22 जून को आयशा मस्जिद के निकट एक नन्हे विस्फोटक उपकरण के अवशेष पाये जाने के बाद यह गिरफ्तारी की गयी है. इन दोनों को टिपटन में पिछले सप्ताह हुए एक संदिग्ध बम पाये जाने के सिलसिले में भी गिरफ्तार किया गया है.वॉलसाल में आयशा मस्जिद के नजदीक एक धमाके की आवाज सुनाई दी थी जबकि टिपटन में कंजुल इमान मस्जिद के नजदीक दूसरे विस्फोट की आवाज सुनी गई थी. एक दिन बाद वॉलसाल मस्जिद के समीप उपकरण का मलबा मिलने पर वहां पुलिस को बुलाया गया था.
बाइडन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय में यह आम राय है कि उत्तर कोरिया का प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रम क्षेत्र में स्थिरता के लिए चुनौती पेश करता है. ‘इसीलिए वर्तमान में हम अपने सहयोगियों जापान और दक्षिण कोरिया के साथ तो मिलकर काम कर रहे हैं, साथ ही पिछले करीब 40 साल की तुलना में अभी चीन और रुस के साथ भी ज्यादा करीब हो कर काम कर रहे हैं.अमेरिकी उप राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका कोरियाई प्राय:द्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए चीन की इच्छा का स्वागत करता है.
उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया अगर परमाणु शस्त्र कार्यक्रम त्याग दे तो शेष क्षेत्र की तरह वह भी शांति और समृद्धि की राह पर अग्रसर हो सकता है.उप राष्ट्रपति ने कहा उत्तर कोरिया के पास विकल्प हैं … या तो वह अपने लोगों के लिए एक अच्छा रास्ता चुन ले या उसी रास्ते पर चलता रहे जिस पर वह अभी चल रहा है.बाइडन ने कहा ‘हम ऐसे किसी भी देश के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं जो अंतरराष्ट्रीय बाध्यताओं का पालन करने के लिए तैयार है.