23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक की राजधानी के निकट फहराये गये आईएस के चार झंडे

इस्लामाबाद: आईएस का कहर और दबदबा अब दूसरे देशों में देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के नजदीक खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट( आईएस) के एक नहीं बल्कि चार- चार झंडे लहराये गये. इस झंडे के फहराये जाने का साफ मतलब है कि पाक में भी संगठन अपने पैर जमाने की कोशिश […]

इस्लामाबाद: आईएस का कहर और दबदबा अब दूसरे देशों में देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के नजदीक खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट( आईएस) के एक नहीं बल्कि चार- चार झंडे लहराये गये. इस झंडे के फहराये जाने का साफ मतलब है कि पाक में भी संगठन अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा है. यह सुरक्षा एजेंसियों को लिए खतरे की घंटी है

ऐतिहासिक शहर तक्षशिला के भारी सुरक्षा वाले इलाके में पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्टरी (पीओएफ) के पास बिजली के खंभों पर लहराए गए आईएस के झंडों ने यह डर पैदा कर दिया है कि आतंकवादी संगठन देश में मौजूद आतंकी संगठनों का फायदा उठा सकता है.ये झंडे उन खबरों के बाद दिखे हैं जिनमें कहा गया था कि आईएस के एक प्रवक्ता ने अशांत बलूचिस्तान प्रांत में प्रतिबंधित संगठन जुनदुल्ला के लोगों से मुलाकात की.
जुनदुल्ला संगठन पाकिस्तान तालिबान की शाखा है जिसने हाल में वाघा सीमा पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में कम से कम 63 लोग मारे गए थे. डॉन अखबार के अनुसार कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने आईएस के झंडों को जब्त कर लिया.
एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने अखबार को बताया कि आईएस के मोनोग्राम वाले कुछ झंडे पीओएफ परिसर के मुख्य द्वार के पास पाए गए, जबकि अन्य पास में बिजली के खंभों पर लगे थे.अब तक पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस बात का पता नहीं लगा पाई हैं कि भारी सुरक्षा वाले इलाके में झंडे किसने लगाए. आईएस से सहानुभूति रखने वालों को पकडने के लिए जांच शुरु कर दी गई है. अब तक किसी संदिग्ध को हिरासत में नहीं लिया जा सका है.
जांचकर्ता झंडा लगाने वालों की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं. इस्लामिक स्टेट इराक और सीरिया में एक बडे हिस्से पर कब्जा कर चुका है. अब उसकी नजर दूसरे देशों पर है. कई इस्लामिक देश पर उसने कब्जा करने की योजना बनायी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें