17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वारंटी निकले नारायण, ब्रजमोहन की लॉटरी

लातेहार सीट पर हुआ भाजपा का पॉलिटिकल ड्रामा, देर रात से बदलने लगे थे समीकरण रांची : विधानसभा के टिकट बंटवारे में भाजपा का पॉलिटिक्ल ड्रामा चालू है. लातेहार सीट पर पार्टी की किरकिरी हुई. लातेहार से पार्टी के उम्मीदवार नारायण भोक्ता वारंटी निकले. भाजपा ने नारायण को अपनी पहली सूची में लातेहार से उम्मीदवार […]

लातेहार सीट पर हुआ भाजपा का पॉलिटिकल ड्रामा, देर रात से बदलने लगे थे समीकरण

रांची : विधानसभा के टिकट बंटवारे में भाजपा का पॉलिटिक्ल ड्रामा चालू है. लातेहार सीट पर पार्टी की किरकिरी हुई. लातेहार से पार्टी के उम्मीदवार नारायण भोक्ता वारंटी निकले.

भाजपा ने नारायण को अपनी पहली सूची में लातेहार से उम्मीदवार बनाया था. उन पर कई केस दर्ज हैं. इसकी सूचना जब केंद्रीय नेतृत्व को हुई, तो फोन की घंटियां घनघनाने लगी. बुधवार की रात एक बजे नारायण भोक्ता का नाम कटा गया . फरमान आया कि तुरंत प्रत्याशी तय करें. बुधवार को लातेहार सीट के लिए नामांकन के लिए आखिरी दिन था. प्रदेश के संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह ने क्राइसिस मैनेजमेंट संभाला. प्रदेश के नेताओं को सुबह-सुबह जगाया गया. अर्जुन मुंडा, रघुवर दास से लेकर दूसरे नेताओं से रायशुमारी हुई. इसके बाद तय किया गया कि ब्रजमोहन राम को प्रत्याशी बनाया जाये. इधर लातेहार के पूर्व विधायक बैजनाथ राम को भी बैक-अप तैयार करने को कहा गया था.

उन्होंने भी नामांकन पत्र भरने की तैयारी शुरू कर दी थी. हालांकि उनके नाम पर सहमति नहीं थी. सुबह से ही भाजपा के प्रदेश कार्यालय में चहल-पहल बढ़ गयी थी. बैजनाथ राम पार्टी कार्यालय पहुंच गये थे. सुबह-सुबह ही पार्टी का सिंबल लेकर भाजपा नेता प्रतुल शाहदेव और चंद्रप्रकाश लातेहार के लिए दौड़े. आनन-फानन में सब तैयारी हुई. दिन के करीब 2.30 बजे ब्रजमोहन राम नामांकन पत्र दाखिल करने एसडीओ के कार्यालय पहुंचे. बैजनाथ राम के हाथ सिंबल नहीं आया.

प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करना होता मुश्किल

वारंटी नारायण भोक्ता को टिकट देकर पूरी पार्टी फंस गयी थी. पुलिस से लेकर खुफिया विभाग को जब पता चला, तो इसकी सूचना पार्टी नेताओं को भी दी गयी. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर परेशानी खड़ी हो गयी, तब केंद्रीय नेता सक्रिय हुए. सूचना के मुताबिक मामला एसपीजी तक पहुंच गया था. प्रधानमंत्री प्रत्याशी के साथ चुनाव सभा नहीं कर पाते. ऐसे में पार्टी की प्रतिष्ठा भी दावं पर थी.

चंद्रप्रकाश के घर पहुंचे समर्थक

ब्रजमोहन राम खेमा को सूचना मिली कि नारायण भोक्ता का टिकट कट गया है, तो फिर समर्थक सक्रिय हो गये. इनको सूचना मिली कि चंद्रप्रकाश और प्रतुल सिंबल लेकर जा रहे हैं. समर्थक तीन-चार गाड़ी से चंद्रप्रकाश के घर पहुंच गये. रांची में ही सिंबल लेना चाहते थे. नामांकन भरने के लिए ब्रजमोहन बेचैन थे.

एसपी के काफिले पर हमला मामले में वांटेड हैं नारायण

सुनील कुमार

लातेहार : नारायण भोक्ता उर्फ आदित्य जी को भाजपा ने लातेहार विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था. इसी नारायण भोक्ता की तलाश रांची पुलिस को है. लातेहार एसपी माइकल एस राज ने इसकी पुष्टि की है. इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद भाजपा ने नारायण भोक्ता की उम्मीदवारी समाप्त कर दी है. नारायण भोक्ता पर गत पांच फरवरी 2013 को लातेहार एसपी के काफिले पर फायरिंग करने का आरोप है. उसके खिलाफ चंदवा थाना में कांड संख्या 15/13 दर्ज है.

यह प्राथमिकी हवलदार अहमद खां के बयान पर दर्ज की गयी थी, जिसमें नारायण भोक्ता समेत टीपीसी के 12 उग्रवादियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. प्राथमिकी के मुताबिक एसपी के काफिले पर एनएच-75 स्थित सांसग मोड़ पर हमला हुआ था. उग्रवादी दस्ता का नेतृत्व टीपीसी के जोनल कमांडर नारायण भोक्ता उर्फ आदित्य जी कर रहे थे. उक्त कांड में जीवलाल गंझू उर्फ हलचल जी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इसमें लातेहार थाना कांड संख्या 144/13 में भी पुलिस के साथ टीपीसी की मुठभेड़ हुई थी. उक्त मामले में पुलिस ने आदित्य जी की गिरफ्तारी वारंट मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से गत 10.10.2014 को प्राप्त किया था, तभी से आदित्य जी फरार चल रहे थे.

खुफिया विभाग ने सूचित किया था

खुफिया विभाग ने टीपीसी जोनल कमांडर आदित्य जी पर पूर्व मंत्री वैद्यनाथ राम एवं पूर्व विधायक प्रकाश राम की हत्या की साजिश करने की सूचना सरकार को दी थी. खुफिया तंत्र ने बताया था कि टीपीसी सुप्रीमो ब्रजेश गंझू एवं जोनल कमांडर नारायण गंझू उर्फ आदित्य जी ने उक्त दोनों नेताओं को मारने के लिए जाल बिछाया है. खुफिया तंत्र की रिपोर्ट के उपरांत गत 17 अक्तूबर को पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को हाई अलर्ट जारी किया था. लातेहार एसपी डॉ माइकल राज एस को लातेहार के दोनों पूर्व विधायकों की कड़ी सुरक्षा करने का निर्देश जारी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें