14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान:दो हवाई अड्डों पर आतंकवादी हमला,दस आतंकवादी ढेर

कराची: स्वचालित हथियारों, ग्रेनेड से लैस और आत्मघाती जैकेट पहने आतंकवादियों ने आज पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में भारी सुरक्षा बंदोबस्त वाले दो हवाई अड्डों पर हमले का प्रयास किया लेकिन सुरक्षा बलों ने इसे विफल करते हुए दस संदिग्ध उज्बेक आतंकवादियों को मार गिराया. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान वायुसेना […]

कराची: स्वचालित हथियारों, ग्रेनेड से लैस और आत्मघाती जैकेट पहने आतंकवादियों ने आज पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में भारी सुरक्षा बंदोबस्त वाले दो हवाई अड्डों पर हमले का प्रयास किया लेकिन सुरक्षा बलों ने इसे विफल करते हुए दस संदिग्ध उज्बेक आतंकवादियों को मार गिराया.

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान वायुसेना के इस्तेमाल में आने वाले समुंगली हवाई ठिकाने और खालिद सैन्य हवाई ठिकाना को तडके निशाना बनाया गया. यह महज दो महीने में तीसरा ऐसा हमला है. ये दोनों सैन्य हवाई ठिकाने एक दूसरे से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं.

स्‍वचालित हथियारों और ग्रेनेड थे आतंकियों के पास

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्वचालित हथियारों, ग्रेनेड से लैस और आत्मघाती जैकेट पहने आतंकवादियों ने मध्यरात्रि से पहले हमला किया लेकिन दोनों में से किसी हवाई ठिकाने में प्रवेश करने में नाकाम रहे क्योंकि वहां पहले से सुरक्षा बल के कर्मी पूरी तरह चौकस थे.

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पुलिस ने समय पर प्रतिक्रिया की और दोनों प्रयास नाकाम कर दिए.’ खालिद हवाई ठिकाना क्वेटा के छावनी इलाके के नवाखाली में स्थित है जबकि समुंगली हवाई ठिकाना शहर के बाहरी इलाके में है. आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी का सिलसिला करीब 6 घंटे तक चला और इसमें 12 सुरक्षाकर्मी समेत 14 लोग भी घायल हुए.

बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इन हमलों को नाकाम कर दिया और हमलावरों तथा सुरक्षा बलों के बीच भारी गोलीबारी हुई. सेना ने कहा कि क्वेटा के दोनों हवाई ठिकानों को उग्रवादियों से मुक्त करा लिया गया है. प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के गालिब महसूद गुट ने इन हमलों की जिम्मदारी ली. महसूद ने कहा, ‘यह उत्तर और दक्षिण वजीरिस्तान में निर्दोष लोगों की सैनिकों के हाथों हत्या का बदला है. आने वाले दिनों में और भी हमले होंगे.’

20 से अधिक विस्‍फोट किये आतंकियों ने

उग्रवादियों को खदेडने के इस अभियान के दौरान 20 से अधिक विस्फोटों की आवाज सुनी गयी. दो आतंकवादियों ने हवाई ठिकानों में प्रवेश की कोशिश में खुद को उडा लिया. फ्रंटियर कोर के प्रवक्ता खान वासे ने बताया कि आतंकवादियों ने एयरबेस पर गोलीबारी की और ग्रेनेड दागे. इन्होंने सात राकेट दागे जो एयरबेस के परिसरों में जाकर गिरे. बहरहाल, इसमें कोई नुकसान नहीं हुआ.

डान ने खबर दी है कि समुंगली एयरबेस पर हमले के दौरान सुरक्षाबलों ने पांच उग्रवादियों और खालिद एयरबेस पर पांच उग्रवादियों को मार गिराया. सुरक्षा बलों ने सामुंगली एयरबेस पर हमले के संबंध में पांच संदिग्धों को हिरासत में भी लिया है.

पकडे गये आतंकी से हो रही है पूछताछ

घायल अवस्था में पकडे गए एक आतंकवादी को पूछताछ के लिए किसी अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है. पुलिस अधीक्षक इमरान कुरैशी ने बताया, ‘पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है.’ मारे गए उग्रवादी 25 से 30 साल की उम्र के बीच बताए जाते हैं. डान ने बुगती के हवाले से बताया, ‘सभी मारे गए आतंकवादी उज्बेक प्रतीत होते हैं.’ बुगती ने बताया, ‘सुरक्षा बलों को खालिद एयरबेस के समीप चार बम भी मिले जिन्हें निष्क्रिय कर दिया गया.’ पुलिस ने खालिद हवाई ठिकाने से 11 राकेट लांचर बरामद किए जबकि समुंगली हवाई ठिकाने से बडी संख्या में हथियार और गोला-बारुद बरामद किए गए.

खालिद एयरबेस नवाखाली में क्वेटा के छावनी क्षेत्र में है जबकि समुंगली एयरबेस शहर के बाहरी इलाके में स्थित है. अतिरिक्त सुरक्षा बलों ने इन हमलों के बाद इलाके को अपने घेरे में ले लिया जबकि घायलों को क्वेटा में बोलान मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जून में दस आतंकवादियों ने कराची हवाई अड्डे पर हमला किया था जिसमें कम से कम 29 लोग मारे गए थे. उसी माह उग्रवादियों ने पेशावर में उतर रहे एक विमान पर गोली चलाई थी जिसमें एक महिला यात्री की मौत हो गई थी. घटना के बाद देशभर में सभी हवाई अड्डों और एयरबेस की सुरक्षा बढा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें