कोलंबो: श्रीलंका ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के बीच मुलाकात ‘बहुत सफल’ रही और इससे दोनों देशों के रिश्तों में नई शुरुआत हुई. श्रीलंका के सिंचाई और जल संसाधन प्रबंधन मंत्री निमल सिरिपाला डी सिल्वा ने मोदी के साथ राजपक्षे की द्विपक्षीय बैठक का हवाला देते हुए कहा, ‘‘यह बहुत सफल बैठक रही.’’ उन्होंने कहा कि राजपक्षे भारत-श्रीलंका संबंधों में नया अध्याय शुरु करने में सफल रहे हैं.
डी सिल्वा ने कहा, ‘‘यह सार्वजनिक रुप से बताने की परंपरा नहीं है कि दोनों नेताओं ने क्या चर्चा की है.’’ उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि भाजपा नेता नरेंद्र मोदी के तहत नई सरकार श्रीलंका के हितों के मुताबिक काम नहीं कर सकती है. श्रीलंकाई मंत्री ने कहा कि श्रीलका सुषमा स्वराज को विदेश मंत्री बनाए जाने का स्वागत करता है. उन्होंने कहा, ‘‘वह (सुषमा) उनमें से हैं जो हमारी स्थिति से वाकिफ हैं.’’