लाहौर:पाकिस्तान की एक अदालत ने विदेशों से नेताओं का धन वापस लाने के लिए निर्देश देने की मांग करनेवाली एक याचिका पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और 62 अन्य नेताओं को नोटिस जारी किया.
अधिवक्ता जावेद इकबाल जाफरी ने 64 नेताओं के खिलाफ एक याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि उन्होंने कम से कम 30,000 करोड़ डॉलर मनी लाउंड्रिंग के जरिये विदेशों में हस्तांतरित किये हैं, जिससे राष्ट्रीय खजाने को भारी नुकसान पहुंचा है.
लाहौर अदालत ने कल संघीय सरकार और 64 नेताओं को नोटिस जारी किया जिनमें पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ और पाकिस्तन तहरीक ए इंसाफ प्रमुख इमरान खान भी शामिल हैं. न्यायमूर्ति खालिद महमूद खान ने सुनवाई 29 मई तक के लिए स्थगित कर दी और प्रतिवादियों से जवाब मांगा.