बैंकॉक:थाईलैंड के सरकार समर्थकों ‘रेडशर्ट’ ने चेतावनी दी कि अनिर्वाचित प्रधानमंत्री बिठाये जाने के किसी भी प्रयास से गृहयुद्ध भड़क सकता है. वे प्रतिद्वंद्वी प्रदर्शनकारियों के जवाब में यहां एकत्रित थे जिन्होंने प्रधानमंत्री यिंगलुक शिनवात्र के हटने के बाद ‘अंतिम’ संघर्ष छेड़ा है. बैंकॉक के पश्चिमी बाहरी इलाके में ‘रेडशर्ट’ रैली को लेकर हजारों पुलिस अधिकारियों को तैयार रहने को कहा गया है, क्योंकि वहां बड़ी संख्या में सरकार समर्थकों के उमड़ने की संभावना है.
रेडशर्ट्स के प्रमुख जाटूपोरन प्रोम्पान ने कहा कि रेडशर्ट किसी प्रधानमंत्री की अलोकतांत्रिक एवं असंवैधानिक नियुक्ति को स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट और सीनेट को अंतरिम सरकार चुनने की विपक्ष की गैर कानूनी मांग पर चर्चा करने के खिलाफ चेतावनी दी और कहा, ‘यह देश के लिए महाविपदा की शुरुआत होगी, जो गृहयुद्ध की ओर बढ़ेगी.’ देश की महिला प्रधानमंत्री यिंगलुक को सत्ता के दुरुपयोग को लेकर संवैधानिक न्यायालय द्वारा पद से हटने का आदेश दिये जाने के बाद सरकार विरोधी पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिफॉर्म कमेटी ने अंतिम संघर्ष छेड़ा है.