वाशिंगटन : अमेरिका ने दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति और विद्रोही नेता के बीच शांति समझौते का स्वागत करते हुए कहा कि समझौते से करीब पांच महीने से जारी गृहयुद्ध का अंत हो सकता है. इस गृह युद्ध में अब तक हजारों जानें जा चुकी हैं और 12 लाख से अधिक लोग बेघर हो गए.
अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजैन राइस ने कहा, ‘‘दक्षिण सूडान में पांच महीने से जारी लडाई ने देश की उम्मीद छीन ली है और लोगों को उस शांति एवं समृद्धि से दूर रखा जिसके वे हकदार हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति सल्वा कीर और रिएक माचर :विद्रोही नेता: ने इथियोपिया के अदिस अबाबा में जिस समझौते पर आज हस्ताक्षर किये उससे संकट के अंत की उम्मीद है.’’ राष्ट्रपति कीर और विद्रोही नेता माचर ने रक्तपात खत्म करने, भुखमरी एवं नरसंहार को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव में ‘युद्ध के अंत के लिए’ समझौते पर हस्ताक्षर किये.
दोनों पक्ष दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने के 24 घंटे के भीतर लडाई खत्म करने पर सहमत हुए. अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने एक अलग बयान में कहा कि दक्षिण सूडान में तत्काल लडाई रोकने को लेकर समझौता और परिवर्तनकारी सरकार के लिए बातचीत से दक्षिण सूडान के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है.केरी ने कहा कि एक कठिन सफर अब शुरु हो गया है और काम जारी रहना चाहिए. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘हम दोनों नेताओं से अब तत्काल कार्रवाई की अपील करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो कि यह समझौता पूरी तरह कार्यान्वित हो और दोनों पक्षों के सशस्त्र समूह इसकी शर्तों का पालन करें.’’