सिंगापुर : सिंगापुर के लिटिल इंडिया में गत वर्ष दंगा करने और एक बस को आग लगाने के लिए एक भारतीय नागरिक को 30 महीने जेल तथा तीन कोडे लगाने की सजा सुनायी गई है.
रामलिंगम शक्तिवेल पहला व्यक्ति है जिसने इस मामले में अपना गुनाह कबूल कर लिया और जिसे दंगे के लिए सजा सुनायी गई है. यह दंगा लिटिल इंडिया में हुई एक बस दुर्घटना में एक भारतीय की मौत के बाद भडका था. यह दंगा सिंगापुर में चार दशकों में होने वाला सबसे भीषण था. चैनल न्यूज एशिया की आज की खबर के अनुसार 33 वर्षीय इस व्यक्ति ने रेस कोर्स रोड पर एक पुलिस वाहन को उलटने के लिए अन्य दंगाइयों को जुटा लिया था.