14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना की चपेट में 149 देश, अब तक साढ़े पांच हजार लोगों की मौत, करीब 1.5 लाख पीड़ित

चीन में करीब तीन महीने पहले दस्तक देने वाला घातक कोरोना वायरस अब तक 149 देशों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है. इससे 5,619 लोगों की मौत हो चुकी है और दुनियाभर में करीब डेढ़ लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं.

नयी दिल्ली/संयुक्त राष्ट्र : चीन में करीब तीन महीने पहले दस्तक देने वाला घातक कोरोना वायरस अब तक 149 देशों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है. इससे 5,619 लोगों की मौत हो चुकी है और दुनियाभर में करीब डेढ़ लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. चीन के बाद इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस और अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित देश हैं. चीन में अब तक 3189 लोगों की मौत हुई है, वहीं इटली में 1266 और ईरान में 611 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 13 और देशों को अपनी चपेटे में ले लिया है.

वेनेजुएला, उरुग्वे, ग्वाटेमाला, सूरीनाम, मंगोलिया, सैंट बर्थ, रवांडा, टूगो जैसे देशों में शनिवार को कोरोना का पहला मामला दर्ज किया गया. कोरोना के दिन-ब-दिन बढ़ते प्रकोप के कारण विश्वभर में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. स्कूल-कॉलेज, कार्यालय, स्टेडियम बंद हो रहे हैं. साथ ही वित्तीय एवं आर्थिक गतिविधियों पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ रहा है. नेताओं समेत कई जानी-मानी हस्तियां भी इस संक्रमण की चपेट में आ गयी हैं.

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो खुद घर से बैठ कर सरकार का कामकाज देख रहे हैं. ट्रूडो की पत्नी भी इस बीमारी से ग्रस्त हैं. कनाडा ने संसद भी बंद कर दी है और देश के बाहर गैर जरूरी यात्रा न करने की सलाह दी है. वहीं, न्यू यॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के सभी कर्मचारियों को कोरोना के कारण तीन सप्ताह के लिए घर से काम करने के लिए कहा गया है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि आपकी सेहत और कुशल क्षेम मेरी सबसे बड़ी चिंता है. सुरक्षित रहे, दयालु रहे. संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कोरोना के पहले मामले में फिलीपींस का एक राजनयिक इस सप्ताह संक्रमित पाया गया है. इधर, कोरोना के चलते इटली, तुर्की, न्यूजीलैंड सहित दुनिया के तमाम देश एहतियातन और सख्त कदम उठा रहे हैं. इटली में लोगों के यात्रा और पार्कों में घूमने पर रोक लगा दी गयी है.

इटली : एक दिन में 250 मौतें : इटली में कोरोना से एक ही दिन में 250 लोगों की मौत हुई है. देश में एक दिन में होने वाली मौतों की यह सर्वाधिक संख्या है. यहां मृतकों की कुल संख्या 1,266 हो गयी है. साथ ही, देश में 17,660 लोग संक्रमित हो गये हैं. उधर, फ्रांस में पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण के कारण 18 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़ कर 79 हो गयी है.

सऊदी अरब : अंतरराष्ट्रीय उड़ानें होंगी निलंबित : सऊदी अरब ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए दो हफ्ते तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के प्रवेश पर रोक लगायेगा. गृह मंत्रालय के मुताबिक, रविवार से सभी उड़ानें रद्द की जायेंगी. यूएइ में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुजुर्गों को घर पर रहने की सलाह दी है.

इस्राइल : नेतन्याहू ने पीएम मोदी से मांगीं दवाइयां : इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर मास्क और दवाइयां उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है. भारत ने कोरोना के मद्देनजर अपनी घरेलू जरूरतों को देखते हुए इन सामानों के निर्यात पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद इस्राइल ने यह अनुरोध किया है.

जर्मनी : दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़ा आर्थिक पैकेज : कोरोना के मद्देनजर जर्मनी की सरकार ने दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे बड़े आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. सरकार की ओर से 550 अरब यूरो का पैकेज दिया गया है, ताकि इस बीमारी से निबटा जा सके. चांसलर एंजला मर्केल ने कहा कि जर्मन सरकार के इतिहास में यह कदम अभूतपूर्व है. इस महामारी से निबटने के लिए जो भी आवश्यक होगा, बर्लिन वह करेगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कराया टेस्ट : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कोरोना वायरस की जांच करायी. हालांकि, उनमें इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं. ट्रंप ने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो और उनके संचार प्रमुख फैबियो वाजगार्टन से फ्लोरिडा में मुलाकात की थी. वाजगार्टन संक्रमित पाये गये हैं. व्हाइट हाउस ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति माइक पेंस के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी. पहले ट्रंप और पेंस ने अपनी जांच कराने इंकार कर दिया था, लेकिन शनिवार को ट्रंप ने कोरोनावायरस के लिए टेस्ट कराया. अभी उनकी रिपोर्ट नहीं आयी है.

घर से काम कर रहीं इवांका, खुद को किया अलग : राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी और उनकी सीनियर एडवाइजर इवांका ट्रंप ऑस्ट्रेलिया के संक्रमित गृह मंत्री पीटर डटन से मिलने के बाद घर के काम कर रही हैं. वे इसी हफ्ते डटन और अन्य अधिकारियों से मिली थीं, डटन को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इधर, ट्रंप ने शनिवार को कोरोनावायरस रिलीफ बिल पेश किया. उन्होंने बताया कि हर नागरिक की जांच फ्री में की जायेगी. जो भी इस कोरोना की जांच को कराना चाहता है, उससे कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों के परिजनों को भी मेडिकल लीव दी जायेगी. इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि यह वायरस चीन से आया है, लेकिन इसमें किसी की गलती नहीं है.

नेपाल : 20 हजार नौकरियों पर तलवार, पर्यटन को नुकसान : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए नेपाल ने पर्यटक वीजा जारी करने पर रोक लगा दी है. इससे कम से कम 20 हजार लोगों की नौकरियों पर संकट आ सकता है. माउंट एवरेस्ट पर पर्वतारोहण बंद होने से टूर, ट्रैकिंग और पर्वत गाइडों सहित करीब 20 हजार लोगों की नौकरियां जा सकती हैं. साथ ही देश में पर्यटन को भी काफी नुकसान होने की संभावना है.

थाईलैंड : बौद्ध मंदिरों में होगी श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग : थाईलैंड में शनिवार को कोरोना के सात नये मामले सामने आये हैं. अब तक कुल 82 लोग संक्रमित पाये गये हैं. एक मरीज की मौत हो चुकी है. यहां कई बौद्ध मंदिर हैं. इनमें आने वाले सभी श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैनर से जांच की जा रही है. थाईलैंड की सरकार ने कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए तमाम तैयारियां की गयी हैं. पर्यटकों की गहन जांच की जा रही है.

स्वामीनारायणन संप्रदाय ने दुनियाभर में सभी मंदिर बंद किये

संक्रमण को रोकने के लिए चीन के बाहर अपने सभी स्टोर 27 मार्च तक बंद करेगी एप्पल

इंफोसिस का एक कर्मचारी संदिग्ध, बेंगलुरु ऑफिस की इमारत को कराया गया खाली

इटली में फंसे 21 और यात्रियों को भारत लाया गया, जांच के बाद सभी निगरानी में

रेलवे को 12 दिनों में 85 करोड़ का नुकसान : कोरोना के चलते भारत के यातायात साधनों में यात्रियों की कमी देखी जा रही है. दिल्ली यात्री आरक्षण प्रणाली से के मुताबिक, एक से 12 मार्च के बीच 12.29 लाख यात्रियों ने रेल यात्रा रद्द की है. टिकटों के रद्द होने से रेलवे को 85.03 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है.

फिल्मों की शूटिंग रुकी, रिलीज टली : कोरोना का असर फिल्म पर भी पड़ा है. देश में कार्यक्रमों, पुरस्कार समारोहों, साक्षात्कारों, शूटिंग कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. अक्षय की ‘सूर्यवंशी’ ने फिल्म की रिलीज टाल दी है. फिल्म अंग्रेजी मीडियम दिल्ली, केरल और जम्मू-कश्मीर को छोड़ देशभर में रिलीज हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें