23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

West Bengal Weather News Today: उत्तर बंगाल में एक सप्ताह तक अति भारी बारिश का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

west bengal weather news today: पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में एक सप्ताह तक अति भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. कोलकाता के अलीपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को बताया कि 27 जून से 3 जुलाई के बीच उत्तर बंगाल में अति भारी बारिश होने की आशंका है.

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में एक सप्ताह तक अति भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. कोलकाता के अलीपुर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने शनिवार को बताया कि 27 जून से 3 जुलाई के बीच उत्तर बंगाल में अति भारी बारिश होने की आशंका है.

मौसम विभाग ने बताया कि मौजूदा निम्न दबाव अब उत्तर बंगाल की ओर बढ़ रहा है. इसकी वजह से यहां 27 से तीन जुलाई के बीच अत्यधिक बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान नदियों का जलस्तर बढ़ जायेगा. दार्जीलिंग और कलिम्पोंग जिलों में जगह-जगह भू-स्खलन हो सकते हैं. शहर और गांव के निचले इलाकों में पानी भर सकता है.

दक्षिण बंगाल में 48 घंटे तक होगी बारिश

मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि अगले 48 घंटे तक दक्षिण बंगाल में बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, मुर्शिदाबाद, बीरभूम, झारग्राम में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है.

Also Read: West Bengal Weather Forecast: दक्षिण बंगाल में वज्रपात की आशंका, उत्तर बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट

कोलकाता और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के बावजूद तापमान में वृद्धि से कोलकाता में उमस फिर बढ़ गयी है. महानगर के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मेदिनीपुर एवं पश्चिमी मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत कई जिलों में रविवार को अच्छी बारिश की संभावना है. इनमें से कुछ जगहों पर गरज के साथ भारी बारिश होगी.

गौरतलब है कि शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है. वहीं, इस दिन शहर का न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. दूसरी ओर शहर में पिछले 24 घंटो में 6.0 मिलीमीटर बारिश हुई है.

Also Read: उत्तर बंगाल में भारी बारिश के अलर्ट के बीच कर्सियांग में भू-स्खलन, एनएच-55 पर आवागमन ठप

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel