15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आसनसोल-बर्दवान-हावड़ा के बीच ट्रेनों का परिचालन बंद, यात्रियों को करना पड़ रहा है मुसीबतों का सामना

आसनसोल-बर्दवान-हावड़ा के बीच चलने वाली सभी लोकल,मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन आज पूरी तरह से बंद है. ट्रेनों के परिचालन नहीं होने से यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

बर्दवान/पानागढ़ /बीरभूम, मुकेश तिवारी. पूर्व रेलवे जोन के हावड़ा बर्दवान आसनसोल और बीरभूम के मध्य लोकल और दूर दराज के ट्रेनों का आवागमन बंद रहने से रविवार को हावड़ा और आसनसोल डिवीजन के यात्रियों को विभिन्न स्टेशनों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा . हालांकि इन ट्रेनों के बंद रखने की अग्रिम सूचना रेलवे द्वारा दे दी गई थी. बावजूद साधारण यात्रियों में इसकी सूचना नही रहने के कारण बर्दवान, आसनसोल, दुर्गापुर ,पानागढ़, रामपुरहाट, सिउड़ी ,बोलपुर आदि स्टेशनों पर यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

क्यों बंद है ट्रेनों का परिचालन?

बताया जाता है की बर्दवान स्टेशन के पास पुराने ओवरब्रिज को तोड़ा जा रहा है. इसलिए रविवार को पूरा स्टेशन बंद किया गया है. जिसके चलते हावड़ा-बर्दवान, बर्दवान-बंडेल, बर्दवान-आसनसोल और बर्दवान-रामपुरहाट शाखाओं में सभी लोकल ट्रेनें रद्द हैं. कुछ एक्सप्रेस ट्रेनें भी रद्द हैं. रूट पर कुछ लंबी दूरी की ट्रेनें चल रही हैं. इस बीच सप्ताह के अंत में अचानक ट्रेन बंद (रद्द) होने से दैनिक यात्रियों की चिंता बढ़ गयी है. कई लोगों को पता भी नहीं चला कि ट्रेन बंद है. स्टेशन पर आते ही अनलोगों ने ट्रेन रद्द किए जाने की खबर सुनी और चिंता में पड़ गए.

यात्रियों को हो रही है परेशानी

एक यात्री देबू चक्रवर्ती का कहना है आज सुबह वे बर्दवान स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आए थे. उन्हे नहीं पता था कि आज ट्रेन बंद है. अपनी चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, मैं ट्रेन पकड़ने निकला था. लेकिन यहां आकर मैंने सुना कि लोकल ट्रेन नहीं चल रही है.मुझे यह खबर पहले नहीं पता था. अब मुझे बस पकड़ कर जाना पड़ेगा.

सौ साल पुराना पुल तोड़ा गया

बताया जाता है की बर्दवान का पुराना ओवरब्रिज सौ साल से भी ज्यादा पुराना है. ब्रिज के जर्जर होने पर बहुत पहले ही इस पुल से भारी वाहनों का यातायात रोक दिया गया था. वैकल्पिक पुल को लेकर काफी तनाव जारी था. अंत में, रेलवे और राज्य सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम में तीन साल पहले एक अत्याधुनिक फ्लाईओवर का निर्माण किया गया . यह नया पुल बनने से कालना, कटवा, कोलकाता, दुर्गापुर और आसनसोल से जुड़ गया है. संयोग से, पुराने पुल के विध्वंस से पहले से ही बर्दवान से हर दिन रेल यातायात में बड़ा व्यवधान हो रहा था.

ट्रेन सेवा आज पूरी तरह से है ठप

रेल प्रशासन को दिक्कत हो रही थी. इसलिए इस जर्जर पुल को ध्वस्त करने के लिए ही इस रूट की समस्त लोकल और कुछ दूर दराज के ट्रेनों का परिचालन ठप कर आज पुल को तोड़ने का काम लगाया गया है. इस बाबत ट्रेनों को आज पूरी तरह ठप रखा गया है. हालांकि दैनिक यात्रियों को इसके कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस बीच तीसरी लाइन और इंटरलॉकिंग का काम भी चल रहा है. हावड़ा-बर्दवान शाखा पर ब्लॉक और ट्रेन रद्द की गई है. मेन कॉर्ड दो लाइन पर यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

बर्दवान स्टेशन में रविवार को 24 घंटे और अगली 9 तारीख को 18 घंटे ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा. कुल मिलाकर बर्दवान शाखा पर इन दिनों ट्रेनें अनियमित रूप से चलेंगी. यात्रियों की सुविधा के लिए बर्दवान मेन ब्रांच पर हावड़ा से शक्तिगढ़ के बीच 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. इसी तरह कॉर्ड ब्रांच पर 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें माशाग्राम तक चलेंगी. आसनसोल बर्दवान रूट पर गलसी तक स्पेशल ट्रेनें चलेंगी. ट्रेन पकड़ने के लिए आज सुबह से ही शक्तिगढ़ स्टेशन पर भीड़ बढ़ने लगी.कई यात्री वहां आने पर भी चिंता जताते नजर आए .

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel