8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुनील मंडल की घर वापसी पर ब्रेक, TMC ने सांसद के पार्टी में आने की संभावना से किया इनकार

Bengal Politics Latest Update: चार साल बाद मुकुल रॉय के टीएमसी में घर वापसी के साथ ही कयास सुनील मंडल को लेकर लगाए जा रहे थे. दावा किया जा रहा था कि सुनील मंडल भी जल्द घर वापसी करेंगे. वहीं टीएमसी ने पिछले साल बीजेपी में गए सांसद सुनील मंडल को फिर से पार्टी में शामिल करने की संभावना से इनकार कर दिया है. यह भी बताया गया है पार्टी दलबदल विरोधी कानून के तहत उनकी सदस्यता रद्द कराने के लिए कदम आगे बढ़ा चुकी है.

Bengal Politics Latest Update: चार साल बाद मुकुल रॉय के टीएमसी में घर वापसी के साथ ही कयास सुनील मंडल को लेकर लगाए जा रहे थे. दावा किया जा रहा था कि सुनील मंडल भी जल्द घर वापसी करेंगे. वहीं टीएमसी ने पिछले साल बीजेपी में गए सांसद सुनील मंडल को फिर से पार्टी में शामिल करने की संभावना से इनकार कर दिया है. यह भी बताया गया है पार्टी दलबदल विरोधी कानून के तहत उनकी सदस्यता रद्द कराने के लिए कदम आगे बढ़ा चुकी है.

Also Read: मुकुल की तरह तृणमूल में वापसी चाहते हैं सुनील मंडल, सौगत बोले- उसका दिमाग ही ठीक नहीं

पिछले साल दिसंबर में शुभेंदु अधिकारी के साथ बीजेपी में शामिल हुए सुनील मंडल ने मंगलवार को कहा था कि वो बीजेपी में सहज महसूस नहीं कर पा रहे हैं. उनसे किए गए वादे पूरे नहीं हुए. इसके बाद उनके भविष्य के राजनीतिक कदम को लेकर कई अटकलें तेज हो गईं. टीएमसी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता सौगत रॉय ने कहा इस तरह की टिप्पणी का कोई नतीजा नहीं निकलेगा क्योंकि पार्टी उनकी सदस्यता को समाप्त कराने की दिशा में पहले ही कदम आगे बढ़ा चुकी है.

सौगत रॉय के मुताबिक विधानसभा चुनाव से पहले, दो बार टीएमसी सांसद रहने और अपने कार्यकाल के तीन साल शेष रहने के बावजूद, वो बीजेपी में शामिल हो गए. उन्हें कभी भी पार्टी से कोई समस्या या शिकायत नहीं थी. हमने उनसे बात की. वो तब पार्टी छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने पर अड़े हुए थे. उन्होंने शुभेंदु अधिकारी के साथ हाथ मिलाया. अब इस तरह की टिप्पणियों से कोई नतीजा नहीं निकलेगा कि, वो अब बीजेपी में असहज महसूस कर रहे हैं.

Also Read: शुभेंदु के पिता शिशिर अधिकारी और सुनील मंडल को अयोग्य ठहराने की टीएमसी की मांग पर स्पीकर बनायेंगे समिति

इसके पहले सुनील मंडल ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने का हरसंभव प्रयास किया था. पार्टी के भीतर उन लोगों पर विश्वास की कमी थी, जो टीएमसी से आए थे. बता दें सुनील मंडल पिछले साल दिसंबर में मेदिनीपुर में गृह मंत्री अमित शाह की एक रैली में शुभेंदु अधिकारी के साथ बीजेपी में शामिल हुए थे. अब, सुनील मंडल का आरोप है कि नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु ने साथ काम करने का अपना वादा नहीं निभाया. उन्होंने मुझसे संपर्क नहीं रखा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel