19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता : बैंक से धोखाधड़ी के आरोप में ईडी ने कारोबारी को किया गिरफ्तार, भेजा गया हिरासत में

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को धोखाधड़ी के आरोप में कोलकाता के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. ईडी के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि उसने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ 95 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में धन शोधन रोधी कानून के तहत कोलकाता के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया.

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को धोखाधड़ी के आरोप में कोलकाता के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. ईडी के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि उसने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ 95 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में धन शोधन रोधी कानून के तहत कोलकाता के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया. एजेंसी ने एक बयान में कहा कि कौशिक कुमार नाथ को 30 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और कोलकाता में विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने उसे 10 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में भेज दिया.

‘जाली और मनगढ़ंत’ दस्तावेज जमा कर ऋण सुविधाओं का लाभ उठाया

ईडी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नाथ ने ‘जाली और मनगढ़ंत’ दस्तावेज जमा कर भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से ऋण सुविधाओं का लाभ उठाया. इसमें कहा गया है, “ऋण सुविधाओं की आड़ में प्राप्त धन को नकद में निकाला गया और जिस काम के लिए ऋण मंजूर हुआ था उसके अलावा किसी अन्य मकसद के लिए उपयोग किया गया.” ईडी ने कहा कि देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के साथ करीब 95 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई.

Also Read: ‘मेरे पिता अनुब्रत को यदि कुछ हो गया तो कोई नहीं बचेगा’, पुत्री सुकन्या ने गुस्से में किया तोड़फोड़

‘बार-बार अपनी पहचान बदल रहा था कौशिक कुमार नाथ’

जानकारी हो कि आरोपी कौशिक कुमार नाथ के खिलाफ धन शोधन का मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दायर कम से कम चार प्राथमिकियों और आरोप पत्रों से उपजा है. इसके अलावा मुंबई पुलिस अपराध शाखा द्वारा उसके खिलाफ दर्ज एक मामले पर भी इसमें संज्ञान लिया गया है. ईडी ने कहा, “नाथ बार-बार अपनी पहचान बदल रहा था और बैंकों को धोखा दे रहा था. हाल ही में उसने अपना ठिकाना मुंबई स्थानांतरित कर लिया था और वहां इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा.” एजेंसी ने कहा कि इस मामले में 3.68 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी कुर्क की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel