21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से BSF ने चीनी नागरिक को पकड़ा, लैपटॉप, कैमरा और कागजात बरामद

India China Tension: पश्चिम बंगाल में भारत और बांग्लादेश सीमा इलाके से एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. बीएसएफ ने संदिग्ध हालत में घूमते हुए उस चीनी नागरिक को पकड़ा. गुरुवार की सुबह छह बजे के करीब कालियाचक थाना क्षेत्र के अकंदबरिया पंचायत के मिलिक सुल्तानपुर इलाके से चीनी नागरिक की गिरफ्तारी हुई.

India China Tension: पश्चिम बंगाल में भारत और बांग्लादेश सीमा इलाके से एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. बीएसएफ ने संदिग्ध हालत में घूमते हुए उस चीनी नागरिक को पकड़ा. गुरुवार की सुबह छह बजे के करीब कालियाचक थाना क्षेत्र के अकंदबरिया पंचायत के मिलिक सुल्तानपुर इलाके से चीनी नागरिक की गिरफ्तारी हुई. उसके पास से एक लैपटॉप, तीन मोबाइल कैमरे समेत कई कागजात बरामद किए गए हैं. सूत्रों की मानें तो चीनी नागरिक कैमरे से इलाके के वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा था. इसी दौरान उसे पकड़ने में सफलता मिली.

Also Read: नुसरत की ‘एक छोटी सी लव स्टोरी’, निखिल जैन को ‘अलविदा’ कहकर आगे बढ़ी TMC सांसद और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस

चीनी नागरिक को बीएसएफ की 24वीं बटालियन के जवानों ने पूछताछ के लिए महदीपुर इलाके के कैंप में लाया. यह पता नहीं चल सका है कि चीनी नागरिक से किस बारे में पूछताछ की जा रही है. लेकिन, बीएसएफ ने कालियाचक पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई. चीनी नागरिक के पास से बांग्लादेश का वीजा और पासपोर्ट बरामद किया गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि चीनी नागरिक कंटीले तार वाले इलाके से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था. उसकी पहचान हान जुम वेई (45) के रूप में हुई है. वो चीन के बीजिंग का रहने वाला हैं. बीएसएफ की गिरफ्त में आए आरोपी से बांग्लादेशी नोट, अमेरिकी डॉलर और कई तरह के कागजात मिले हैं.

Undefined
भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से bsf ने चीनी नागरिक को पकड़ा, लैपटॉप, कैमरा और कागजात बरामद 3
Also Read: दिलीप घोष बोले- बंगाल में विपक्ष को मिटा देना चाहती है तृणमूल, 23 से राज्य भर में होगा विरोध प्रदर्शन

सूत्रों के मुताबिक चीनी नागरिक बांग्लादेश और उसके आसपास तस्वीरें ले रहा था. इसके बाद एक कांटेदार तार वाले इलाके से भारत में घुस गया. बीएसएफ की 24वीं बटालियन ने भारतीय सीमा में संदिग्ध हालत में घूमते हुए उस चीनी नागरिक को देखा. उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ की गई. उसके पास से भारतीय पासपोर्ट और वीजा नहीं मिला. वो किसी भी सवाल का सही से जवाब तक नहीं दे सका. उससे बीएसएफ के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel