15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोलपुर नाबालिग से दरिंदगी मामले में फरार पिता समेत तीन गिरफ्तार, 10 दिन की पुलिस हिरासत में

Bolpur Rape Case: मंगलवार को चारों आरोपियों को पुलिस ने बोलपुर महकमा अदालत में पेश किया. अदालत ने चारों को 10 दिन तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि घटना के प्रकाश में आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को इस मामले की जानकारी पुलिस से ली थी.

बोलपुर: बीरभूम जिला के बोलपुर थाना के मुलुक सियान ग्राम में तृणमूल नेता सह पंचायत सदस्य तथा उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आदिवासी नाबालिग से सामूहिक बलात्कार किये जाने की घटना के प्रकाश में आने पर सोमवार को आरोपी तृणमूल नेता दीप्तिमान घोष को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में शामिल फरार दो और आरोपी समेत किशोरी के पिता को मंगलवार को बोलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

बोलपुर की अदालत ने आरोपियों को पुलिस हिरासत में भेजा

मंगलवार को चारों आरोपियों को पुलिस ने बोलपुर महकमा अदालत में पेश किया. अदालत ने चारों को 10 दिन तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. बताया जाता है कि घटना के प्रकाश में आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को इस मामले की जानकारी पुलिस से ली थी. इसके बाद जिला पुलिस हरकत में आयी. नाबालिग के फरार पिता समेत दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

नाबालिग के पिता ने दीप्तिमान से लिया था कर्ज

बताया जाता है कि उक्त नाबालिग आदिवासी किशोरी के पिता ने तृणमूल नेता दीप्तिमान घोष से एक लाख रुपये कर्ज लिया था. कर्ज नहीं चुका पाने के एवज में मजबूरन पिता बबलू सोरेन ने अपनी 17 वर्षीय पुत्री को तृणमूल नेता के सुपुर्द कर दिया. बताया जाता है कि 31 मार्च के बाद से ही उक्त तृणमूल नेता तथा उसके दो साथी सनत मांडी तथा शुभेंदु घोष बच्ची से बलात्कार कर रहे थे. किसी तरह किशोरी ने अपनी बहन को फोन करके आपबीती बतायी. इसके बाद बोलपुर थाना में मामला दर्ज किया गया.

Also Read: West Bengal: पिता ने लिया था कर्ज, तृणमूल नेता ने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग बेटी के साथ की ऐसी दरिंदगी
नाबालिग के पिता को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस भी त्वरित कार्यवाही करते हुए सोमवार को ही तृणमूल नेता दीप्तिमान घोष को गिरफ्तार कर लिया था. मंगलवार को किशोरी के पिता समेत आरोपी दो और दोषियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी सनत मांडी, शुभेंदु घोष तथा दीप्तिमान घोष समेत किशोरी के पिता को मंगलवार को बोलपुर महकमा अदालत में पेश किया गया. अदालत ने घटना की कड़े शब्दों में भर्त्सना करने के बाद चारों को 10 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

रात भर चली फरार आरोपियों की तलाश

बताया जाता है कि सोमवार की रात को घटना को मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान में लेते ही बीरभूम जिला पुलिस अधीक्षक नागेंद्रनाथ त्रिपाठी रात में बोलपुर थाना पहुंचे थे. उन्होंने बोलपुर थाना के आईसी समेत कई पदाधिकारियों के साथ बैठक की. घटना का विवरण जानना चाहा. इसके बाद रात भर फरार आरोपियों की तलाश चलती रही. पहले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बाद में पिता और तीन अन्य को गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: Nadia Case: नदिया में हुई नाबालिग की मौत पर बोलीं ममता बनर्जी, रिलेशनशिप में आने से कपल को कैसे रोकूं
बड़ी बहन ने थाना में दर्ज करायी शिकायत

पीड़िता की बड़ी बहन ने बोलपुर पुलिस स्टेशन में नाबालिग के माता-पिता और तृणमूल कांग्रेस के नेता के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलने पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार दे और बोलपुर एसडीपीओ अभिषेक राय के नेतृत्व में एक बड़ा पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने पीड़िता को बोलपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.

पिता ने भी बच्ची से किया दुष्कर्म!

इसी दिन बोलपुर अनुमंडल अस्पताल में जिलाधिकारी बिधान राय ने भी पीड़िता से मुलाकात की. परिजनों का दावा है कि दीप्तिमान घोष और दो अन्य ने 31 मार्च से अब तक एक से अधिक बार नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया है. आरोपी दीप्तिमान ने किसी को बताने पर लड़की और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक पिता ने भी बच्ची से दुष्कर्म किया.

रिपोर्ट – मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel