गलसी (मुकेश तिवारी): बंगाल में छठे चरण की वोटिंग जारी है. वोटिंग शुरू होने के साथ ही पूर्वी बर्दवान जिले के गलसी विधानसभा क्षेत्र के कई बूथों पर ईवीएम खराब होने से वोटर्स को परेशानी हुई और बूथ के बाहर लंबी लाइन लग गयी. जानकारी के मुताबिक गलसी विधानसभा क्षेत्र के पानागढ़ बाजार हिंदी हाई स्कूल के एक बूथ नम्बर 69 ए में सुबह सात बजे वोटिंग शुरू होने के दौरान पता चला ईवीएम मशीन खराब है.
बूथ नम्बर 69 ए की ईवीएम मशीन खराब होने के कारण करीब ढेड़ घण्टे तक वोटर्स को लाइन में खड़े रहना पड़ा. इस घटना को लेकर वोटर्स में नाराजगी देखी गयी. विशेषकर महिला व बीमार वोटर्स को इस दौरान भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ईवीएम ठीक करने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा. तब तक बूथ के बाहर वोटर्स की लंबी कतार लग गयी.

वहीं इस तरह की घटना पानागढ़ बाजार के एक बूथ में भी देखने को मिली. पानागढ़ बाजार मित्र संघ क्लब के पास स्थित पानागढ़ बाजार हाई स्कूल के बूथ नंबर 66 में भी सुबह वोटिंग के दौरान ईवीएम मशीन खराब हो गयी. करीब 40 मिनट के बाद ईवीएम ठीक हुई. ईवीएम मशीन खराब होने से महिला तथा पुरुष वोटर्स को लाइन में खड़े रहने के लिए बाध्य होना पड़ा.वहीं इसके साथ ही गलसी से ही 213 तथा 214 नंबर बूथ में भी करीब आधे घंटे तक ईवीएम मशीन खराब रही. अन्य बूथों में भी ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली है.
Posted by : Babita Mali

