29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Weather Forecast : निम्न दबाव के कारण कोलकाता समेत जिलों में रात से ही बारिश जारी, कई इलाके जलमग्न

राज्य सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में कूचबिहार, पूर्व मेदिनीपुर, बांकुड़ा, जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग, पुरुलिया, कोलकाता, पश्चिम मेदिनीपुर व दक्षिण 24 परगना जिले में सबसे अधिक बारिश हुई है.

पश्चिम बंगाल में बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के कारण मंगलवार रात से ही कोलकाता समेत जिलों में लगातार बारिश (Rain) हो रही है. इस वजह से कई इलाकें जलमग्न हो गये . कोलकाता में बुधवार सुबह से ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. माना जा रहा है कि लगातार बारिश होने पर आम लोगों की परेशानी बढ़ जायेगी. इस दिन गरज के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है. दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे रहेगा. कोलकाता में आज न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य तापमान से 1 डिग्री कम है. कल दोपहर का अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है.

उत्तर बंगाल में आज भारी बारिश

गुरुवार को बीरभूम, मुर्शिदाबाद, पश्चिम बर्दवान, नादिया और दक्षिण 24 परगना जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है. शुक्रवार को भी गरज के साथ छिटपुट बारिश संभव है. उत्तर बंगाल में आज बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कई जिलों में मौसम की स्थिति गंभीर है. गुरुवार तक भारी बारिश जारी रहेगी. उत्तर बंगाल में शनिवार तक बारिश का दौर जारी रहेगा. जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कलिम्पोंग जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी है. दार्जिलिंग, कूचबिहार, मालदा, दक्षिण दिनाजपुर और उत्तरी दिनाजपुर में भारी बारिश हो सकती है. दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार और जलपाईगुड़ी जिलों में गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

Also Read: West Bengal Breaking News : दो महीने में ममता बनर्जी के नेतृत्व में होगी दूसरी सभा : अभिषेक
लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा

राज्य में दक्षिण से लेकर उत्तर बंगाल के जिलों में लगातार बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. राज्य सचिवालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में कूचबिहार, पूर्व मेदिनीपुर, बांकुड़ा, जलपाईगुड़ी, कालिम्पोंग, पुरुलिया, कोलकाता, पश्चिम मेदिनीपुर व दक्षिण 24 परगना जिले में अधिक बारिश हुई है. इन जिलों में कुल 1259 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. सिर्फ बांकुड़ा जिले में ही मेजिया चर क्षेत्र व दामोदर नदी के किनारे सोनामुखी ब्लॉक के आस-पास के क्षेत्र में 970 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

Also Read: West Bengal : दुर्गापूजा की लड़ाई में ममता बनाम राज्यपाल, बोस ने की ‘दुर्गाभारत’ सम्मान की घोषणा
कई इलाके जलमग्न

वहीं, पश्चिम मेदिनीपुर जिले के घाटाल में जल जमाव की समस्या पैदा हो गयी है. बांकुड़ा व पुरुलिया जिले में 35 राहत शिविर स्थापित किये गये हैं, जहां लोगों को रखा गया है. इसके अलावा अब तक जरूरतमंदों के बीच 14,467 तिरपाल का वितरण किया गया है. बताया गया है कि डीवीसी के मैथन व पंचेत बांध से 90 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इसे लेकर राज्य सचिवालय लगातार डीवीसी व झारखंड सरकार के अधिकारियों से संपर्क में है और परिस्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. राज्य सचिवालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, पूर्व बर्दवान जिले में वज्रपात की चपेट में आने से 60 वर्षीय बासुदेव सांतरा की मृत्यु हो गयी

Also Read: West Bengal : दुर्गापूजा की लड़ाई में ममता बनाम राज्यपाल, बोस ने की ‘दुर्गाभारत’ सम्मान की घोषणा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें