35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आसनसोल लोकसभा उप चुनाव: शत्रुघ्न सिन्हा और अग्निमित्रा पाल के बीच होगी कांटे की टक्कर

आसनसोल लोकसभा उप चुनाव में इस बार मुख्य रूप से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और भाजपा की उम्मीदवार विधायक अग्निमित्रा पाल के बीच कांटे की टक्कर होगी.

आसनसोल: पश्चिम बर्दवान के आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार नजर आ रहा है, राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार आसनसोल चुनावी मैदान में मुख्य रूप से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और भाजपा की उम्मीदवार विधायक अग्निमित्रा पाल के बीच कांटे की टक्कर होगी. सीपीआइएम(CPIM)के उम्मीदवार पार्थ मुखर्जी इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की पुरजोर कोशिश में लगे है.

पिछले चुनाव में भाजपा के बाबुल सुप्रियो को मिली थी जीत

पिछले चुनावी आंकड़ों को देखा जाए तो साल 2019 में भाजपा के बाबुल सुप्रियो ने इस सीट से चुनाव भारी मतों से जीत दर्ज की थी. बाबुल को कुल 6 लाख 33 हजार 378 वोट मिले थे, जबकि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार मुनमुन सेन को कुल 4 लाख 35 हजार 741 वोट मिले थे. वहीं, सीपीआईएम के गौरांग चटर्जी को 87 हजार 608 वोट मिले थे. इसके साथ ही दूसरे सात और दलों के उम्मीदार भी चुनावी मैदान में उतरे थे. बाबुल सुप्रियो ने 1 लाख 97 हजार 637 मतों के अंतर से पहली बार इस सीट से भाजपा को जीत दिलाई थी.

क्या कहते हैं आंकड़ें

आंकड़ों को देखा जाए तो साल 1957 से 2019 तक इस सीट पर हुए लोकसभा चुनाव में सीपीएम ने 9 बार जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस 4 बार तो वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने अभी तक एक बार भी यहां खाता नहीं खुला है. तृणमूल कांग्रेस से अबतक विधायक मलय घटक चार बार किस्मत आजमा चुके हैं लेकिन लोकसभा चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के टिकट पर पहली बार चुनाव में खड़े हुए बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दोला सेन को 70 हजार 480 वोट से पराजित किया था. बाबुल को 4 लाख 19 हजार 983 वोट मिला था. जबकि दोला सेन को 3 लाख 49 हजार 503 कुल वोट मिला था. हालांकि बाबुल सुप्रियो ने आंतरिक कारणों से भाजपा पार्टी छोड़ दी और तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए.

Also Read: पश्चिम बंगाल: बीरभूम हिंसा में मरने वालों की संख्या 9 हुई, एक जख्मी महिला ने तोड़ा दम

अग्निमित्रा ने शत्रुघ्न सिन्हा को बाहरी कहा

आसनसोल लोकसभा सीट के तहत आने वाले सात विधानसभा सीटों में बराबनी, जामुड़िया, पांडवेश्वर,आसनसोल उत्तर, आसनसोल दक्षिण रानीगंज और कुल्टी आते है . चुनाव प्रचार में भाजपा तृणमूल और सीपीएम ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि भाजपा की उम्मीदवार अग्निमित्रा पाल ने अपने चुनावी मंच से तृणमूल के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को बाहरी कह कर संबोधित किया है. अपने चुनावी प्रचार में शत्रुघ्न सिन्हा को बाहरी कह कर चुनाव प्रचार भी कर रही है. हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा ने सीधे तौर पर कहा है कि कौन क्या कहता है मुझे फर्क नहीं. मैं आसनसोल की जनता का प्यार पाना चाहता हूं बाकी मतगणना के बाद खुद ही ‘ खामोश’ हो जाएंगे.

Also Read: बंगाल विधानसभा में जमकर मारपीट, BJP-TMC विधायक भिड़े, वीडियो आया सामने

क्या कहते हैं राजनीतिक विशेषज्ञ

आसनसोल लोकसभा सीट के कुल सात विधानसभा सीटों पर पांच तृणमूल कांग्रेस और दो पर भाजपा की पकड़ है. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इन सबके बावजूद लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता की अलग सोच रहती है. यही कारण है कि बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी बहुमत से जीत मिली थी .ऐसे में इस बार भी लोकसभा चुनाव में क्या पुराना गणना काम आएगा या नहीं यह एक बड़ा सवाल है ? लेकिन अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और अग्निमित्रा पाल के बीच यह मुकाबला कांटे का है.

(रिपोर्ट मुकेश तिवारी की)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें