19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकगीतों में छठ की महिमा

आस्था,विश्वास व समर्पण का लोकपर्व छठ बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मुख्य रूप से मनाया जाता है. अब कनाडा,ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में भी यह पर्व मनाया जाने लगा है. इस महापर्व में गाये जानेवाले लोकगीतों की समृद्ध परंपरा रही है. खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश से आनेवाले फिल्म […]

आस्था,विश्वास व समर्पण का लोकपर्व छठ बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मुख्य रूप से मनाया जाता है. अब कनाडा,ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देशों में भी यह पर्व मनाया जाने लगा है.
इस महापर्व में गाये जानेवाले लोकगीतों की समृद्ध परंपरा रही है. खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश से आनेवाले फिल्म अभिनेता, अभिनेत्री व गायक भी इस पर्व में अपनी असीम आस्था रखते हैं. छठ को लेकर कुछ खास लोगों ने अपने अनुभव साझा किये. पढ़िए पवन प्रत्यय की रिपोर्ट.
मन्नत पूरी होगी मां करेंगी छठ
-अक्षरा सिंह, अभिनेत्री सह गायिका
छठ के मौके पर कई गायकों के गीत धूम मचा रहे हैं. फिल्म अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह कहती हैं, छठ पर्व का उत्सव बचपन से ही अच्छा लगता है. इस साल छठ पर मेरा गाना ‘रोवले बंझिनियां’ को पर्व में अस्था रखनेवालों ने आपार स्नेह दिया है. इसके लिए भी मैं सभी को बधाई देती हूं.
लोगों के बीच समरसता कायम करनेवाला इस पर्व का विस्तार देश भर में हुआ है. मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में छठ पर्व मनाये जाने लगा है. मेरे घर में इस बार छठ पूजा नहीं हो रही है. लेकिन, मम्मी ने जो मन्नत मांगी है, उसे पूरा हाेने पर आने वाले साल में मैं अपने घर में धूमधाम से छठ मना‍ऊंगी.
समाज को जोड़ता है यह त्योहार
-पंकज त्रिपाठी, अभिनेता
गोपालगंज के बरौली के रहने वाले फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी छठ पर्व पर इस बार घर नहीं आ सके. राजस्थान में फिल्म की शूटिंग में वे व्यस्त हैं. टेलीफोनिक बातचीत के दौरान पंकज कहते हैं, हम भले ही कहीं रहें, छठी मइया को नहीं भूल सकते हैं. छठ प्रकृति का पर्व है. यह पर्व समाज-परिवार को जोड़ता है. मेरी मां हेमवंती देवी छठ करती थीं. अब भाभी रीता तिवारी छठ करती हैं. छठ से जुड़ी ढेरों यादें हैं. बचपन में हमलोग बड़े उत्साह से घाटों पर जाते थे.
अमिताभ जी की इसमें है आस्था
-रवि किशन अभिनेता
अभिनेता रवि किशन की ‘जय छठी मइया ‘ फिल्म रही है. रवि किशन ने कहा कि छठ मनाने की परंपरा काफी पौराणिक है. बिहार-यूपी से होते हुए अब यह पर्व राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय बन गया है. दूसरे देशों में भी यह पर्व मनाया जाने लगा है.
सामाजिक सौहार्द का यह पर्व लोगों को स्वच्छता के साथ-साथ आपसी भाईचारे का भी संदेश देता है. अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए रवि किशन कहते हैं,अमिताभ जी के साथ गंगा फिल्म के दौरान हमलोगों ने फिल्म के सेट पर ही छठ पर्व मनाया था. अमिताभ जी भी इस पर्व से काफी प्रभावित हैं. छठ पर्व पर मैं लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं .
बिहार की समृद्धि चाहता हूं
-पवन सिंह, अभिनेता सह गायक
भोजपुर जिले के जोकहरी गांव के फिल्म अभिनेता व गायक पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी छठ पर्व करती हैं. छठ को लेकर पवन सिंह के कई गाने लोकप्रिय हो चुके हैं. फाैजी भाइयों पर बना ‘माई घरे रोवत होई हें’ सॉन्ग में छठ के दौरान घर नहीं पहुंचनेवाले सैनिकों को केंद्र में रखा गया है. पवन सिंह अपनी व्यस्तता के कारण दिल्ली में हैं. इस बार वे घर नहीं आ पाये हैं. बातचीत में कहते हैं,घर की याद आ रही है. छठ में कोशिश होती है कि मैं गांव में रहूं. लेकिन, इस बार नहीं आ पाया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel